Ranveer Allahbadia विवाद पर पंकज त्रिपाठी बोले- बकवास कहने में गर्व महसूस न करें
Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहबादिया ने अलग-अलग राज्यों में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर के मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है। दरअसल, रणवीर के खिलाफ यह FIR यूट्यूब रियलिटी शो ‘ इंडिया गोट लेटेंट’ के दौरान की गई विवादास्पद टिप्पणियों के बाद दर्ज हुई है। वर्तमान में यह शो हटा दिया गया है। इस शो को कॉमेडियन समय रैना होस्ट करते थे। रणवीर इलाहबादिया ने अपने वकील अभिनव चंद्रचूड़ (Abhinav Chandrachud) के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है। रणवीर इलाहबादिया ने गुवाहाटी पुलिस की गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत की भी मांग कर दी है।
जल्द सुनवाई से किया कोर्ट ने इंकार (Ranveer Allahbadia)
Ranveer Allahbadia के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने CJI से याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। वकील ने कहा की अर्जी पर जल्द सुनवाई की जरूरत है क्योंकि असम पुलिस रणवीर को जल्द गिरफ्तार कर सकती है। इस पर चीफ जस्टिस ने अभी जल्द सुनवाई की तारीख देने से इनकार कर दिया है।
यह है पूरा मामला (Ranveer Allahbadia Controversy)
यह बात तब शुरू हुई जब रणबीर ने इंडियाज गॉट लेटेंट (india’s got latent) के एक एपिसोड के दौरान माता-पिता और सेक्स के बारे में अभद्र टिप्पणी की। इंडियास गोट लेटेंट एक रियलिटी शो है, जिसे हास्य कलाकार समय रैना जज कर रहे थे और अन्य हास्य कलाकार पार्टिसिपेंट के तौर में शामिल होते थे। यह टिप्पिणी की गयी थी कि क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Cabinet: पूर्व विधायकों की पेंशन 40 हजार से सीधा 60 हजार हुई
कई लोगों ने इन टिप्पणियों को आपत्तिजनक माना (ranveer allahbadia viral video) जिसके कारण पूरे देश में गुस्सा फैल गया और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। गुवाहाटी के एक निवासी ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद असम पुलिस ने अश्लीलता और सार्वजनिक नैतिकता से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। इस मामले में रणवीर इलाहबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा समेत अन्य के नाम भी शामिल है।
समय रैना ने डिलीट किए सभी वीडियो (Samay Raina)
Samay Raina ने इस मामले में बुधवार को चुप्पी तोड़ी है। हालांकि, उन्होंने अभी तक माफी नहीं मांगी है। एक पर पोस्ट साझा करते हुए समय रैना ने लिखा “ जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से इंडियास गोट लेटेंट के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और उन्हें अच्छा समय देना था। मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो। धन्यवाद।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam 2 को लेकर हर्षवर्धन राणे ने दिया बड़ा अपडेट
पंकज त्रिपाठी ने दी इस विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया
पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi on samay raina matter) ने हाल ही में बातचीत के दौरान कहा “ यह इंटरनेट की दुनिया है और हर व्यक्ति की अपनी राय होती है। इंटरनेट के साथ बात यह है कि बहुत से लोग अचानक लोकप्रिय चेहरे बन जाते हैं। उन्हें नाम और प्रसिद्धि मिलती है लेकिन संवेदनशीलता कहां है? क्या उनके पास साहित्यिक ज्ञान, सामाजिक व्यवहार के मामले में आवश्यक ज्ञान है? समाज में बहुत सी चीज हैं और हमें उसे समाज की सांस्कृतिक मूल्यों को जानने की जरूरत है जिसमें हम रह रहे हैं।” पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि “ यदि कोई सेंसरशिप नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मनोरंजन के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं। बकवास कहने में मजा लेना ठीक है, लेकिन बकवास कहने में गर्व महसूस करना ठीक नहीं है। इन सबको इतना महत्व न दें। कोई भी वायरल हो सकता है और वायरल बीमारी की तरह है, कुछ दिनों तक रहेगा और फिर हम आगे बढ़ जाते हैं। अगर आपके पास शब्दों की ताकत है और आपकी बातों से लोग प्रभावित होते हैं तो यह महत्वपूर्ण है कि आप उस जिम्मेदारी को बहुत सावधानी से निभाएं।