ऋषिकेश

AIIMS Rishikesh में मच्छरों को मारने के लिए होगा ड्रोन से हमला

AIIMS Rishikesh: आपने अक्सर सुना होगा कि ड्रोन से निगरानी रखी जाती है। इसके अलावा शादी में वीडियो भी बनाई जाती है। लेकिन, आपने यह पहली बार सुना होगा कि ड्रोन से मच्छरों पर हमला भी किया जाता है। देवभूमि उत्तराखंड (uttarakhand news) की योग नगरी ऋषिकेश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की टेली मेडिसिन विभाग ने इसके लिए कार्य योजना तैयार की है। विभाग विजुअल लाइन ऑफ साइट तकनीक के तहत ड्रोन के माध्यम से गंदगी वाले क्षेत्रों में दवाइयां का छिड़काव करेगा। 

यह भी पढ़ें: Dehradun History: महाभारत और रामायण काल से जुड़ा देहरादून का नाता

ड्रोन से होगा मच्छरों पर हमला (Rishikesh News)

AIIMS Rishikesh ने प्रशासन विजुअल लाइन ऑफ साइट के तहत कार्य करने की योजना तैयार की है। अब इसके तहत ड्रोन से मच्छरों पर हमला किया जाएगा और मच्छर से होने वाली बीमारियों पर नियंत्रण किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में अत्यधिक मच्छर है और उनसे डेंगू, मलेरिया आदि जैसे रोगों के फैलने की आशंका है ऐसे क्षेत्रों में दवाइयां का छिड़काव ड्रोन के द्वारा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Haridwar Nurse Case: बेटी की मौत पर परिजनों ने किया बड़ा खुलासा

साल 2023 से ड्रोन मेडिकल सेवा का हो रहा संचालन (AIIMS Rishikesh)

एम्स में सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर यूज़ ऑफ ड्रोन (drone mosquito spraying) इन मेडिसिन की स्थापना हो चुकी है। साल 2023 से नियमित ड्रोन मेडिकल सेवा का संचालन भी किया जा रहा है। इस इस सेवा का उद्घाटन वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने किया था। वर्तमान में एम्स की ड्रोन सेवा बियोंड विजुअल लाइन का साइट पर कार्य कर रही है। दूर के क्षेत्र में दवाइयां भेजने के साथ ही इन क्षेत्रों के पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों से ब्लड सैंपल एम्स भी ले जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *