Rishikesh: बकरी चराने वालों ने की वन कर्मियों की जमकर पिटाई
Rishikesh: राजाजी टाइगर रिजर्व (rajaji tiger reserve) पार्क के चिला- मोतीचूर कॉरिडोर में बकरियां चराने से रोकने पर चार लोगों ने दो वन कर्मियों को जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं इस घटना का वीडियो बनाने के दौरान आरोपियों ने वनकर्मी का मोबाइल भी छीन लिया। घटना की जानकारी रेंज कार्यालय तक पहुंची तो आनन-फानन में वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Bhu Kanoon पर ये क्या बोल गए खानपुर विधायक उमेश कुमार
चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
वन दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायवाला पुलिस (Rishikesh) के मुताबिक यह घटना बीते 15 फरवरी की बताई गई है। मोतीचूर रेंज के वन दरोगा मनोज चौहान ने तहरीर दी है और बताया कि वन कर्मी सत्येंद्र जयाड़ा और अभय खुगशाल रेंज की चीला-मोतीचूर कॉरिडोर बीट में गश्त कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand E-Vidhan Sabha: बेचारे विधायक login से आगे ही नहीं बढ़ पाए
बकरी चराने वाले ने किया हमला (Rishikesh News)
गश्त के दौरान क्षेत्र में एक शख्स बकरी चलाता हुआ नजर आया था। युवक को वन कर्मियों ने प्रतिबंधित क्षेत्र का हवाला देकर समझाया। जब युवक को वापस जाने के लिए कहा तो युवक ने न सिर्फ अभद्रता शुरू की बल्कि कुछ साथियों को भी मोबाइल से कॉल करके मौके पर बुला लिया। इनमें से तीन लोगों ने लाठी और डंडे से जानलेवा हमला वन कर्मियों पर किया। और दोनों को अचेत अवस्था में छोड़ कर चले गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।