Shahrukh की ये रोमांटिक मूवी होगी री-रिलीज, जल्द बुक करें टिकट
Shahrukh Movie: सनम तेरी कसम मूवी 9 साल पहले रिलीज हुई थी। लेकिन, उस दौरान यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास जगह नहीं बन पाई थी। इसके बाद कुछ समय पहले ही इस मूवी को दोबारा रिलीज किया गया है। फिल्म ने 2016 में 9 करोड़ की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन दोबारा रिलीज होने पर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में ही 9 करोड़ की कमाई कर ली थी। सनम तेरी कसम के बाद अब शाहरुख खान की क्लासिक फिल्म सिनेमा घरों में दोबारा रिलीज होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Haldwani: बमेठा बंगर केशव में माधवी फाउंडेशन ने दी आँखों के ऑपरेशन की फ्री सुविधा
शाहरुख की मूवी दिल तो पागल है होगी दोबारा रिलीज (Shahrukh Movie Re-Release)
शाहरुख खान (shahrukh khan), माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) और करिश्मा कपूर (karishma kapoor)एक बार फिर से अपना जलवा बिखरने बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। उनकी क्लासिक फिल्म दिल तो पागल है (dil toh pagal hai re release date) को फिर से घरों में रिलीज किया जा रहा है। ऑडियंस को फिर से उसे दूर को जीने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Mahashivratri के दिन ऋषिकेश के इन पांच शिव मंदिरों में करें पूजा
इस दिन होगी रिलीज
मेकर्स ने “दिल तो पागल है” की री-रिलीज (entertainment news) की घोषणा कर दी है। साथ ही उन्होंने रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। 1997 में रिलीज हुई इस सुपरहिट फिल्म को 28 फरवरी के दिन फिर से सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा। यशराज फिल्म्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसका पोस्ट भी शेयर किया गया है।