Haldwani: मृत बच्चे को पेट में लेकर अस्पतालों के चक्कर काटती रही गर्भवती
Haldwani: पहाड़ में रहने वाले लोगों की जिंदगी दुखों से भरी है। इन क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों (uttarakhand health department) की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं दे रही हैं। पहाड़ों में जहां एक तरफ डॉक्टरों की कमी है तो दूसरी ओर रेफरल सेंटर की लाइन रटने के अलावा इन अस्पतालों में मरीज को नहीं कुछ और सुनने को नहीं मिलता। ऐसी ही एक मां कराहती हुई अस्पतालों में इधर से उधर दौड़ती भागती हुई नजर आई।
महिला को अपने ही शहर में नहीं मिला इलाज
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है कि दर्द से तड़पती हुई एक मां को अपनी ही शहर में इलाज नहीं मिल पाया। पेट में मृत बच्चों को लेकर अपने शहर बागेश्वर से अल्मोड़ा और फिर हल्द्वानी पहुंची अकेली मां का दर्द सुनकर आपको बेहद कष्ट होगा। पहाड़ की लगभग हर महिला ऐसी स्थितियों से गुजरती है।
यह भी पढ़ें: Haridwar Crime News: अय्याश पति के Affair के चलते पत्नी की हत्या ?
बागेश्वर निवासी महिला को नहीं मिला इलाज
बागेश्वर (bageshwar news) जिले में नदी गांव वार्ड निवासी 26 वर्षीय कविता भट्ट को सोमवार को दर्द उठने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अल्ट्रासाउंड जांच में बच्चों की मौत का पता चलने के बाद महिला का ऑपरेशन करना जरूरी था लेकिन वहां महिला रोग विशेषज्ञ के अवकाश में होने के कारण उसे 70 किलोमीटर दूर हायर सेंटर अल्मोड़ा में रेफर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: Dehradun Crime: पटेलनगर में रिटायर्ड प्रधानाचार्य को टुकड़ों में काट डाला
अल्मोड़ा (almora news) बेस अस्पताल से भी गर्भवती को फिर 90 किलोमीटर दूर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी (Haldwani) पहुंची गर्भवती की जांच हुई जिसके बाद मंगलवार शाम को ऑपरेट कर अमृत बच्चों को बाहर निकल गया। महिला के गर्भ में 37 सप्ताह का बच्चा था जो अमृत अवस्था में था। ऑपरेशन के बाद गर्भवती की जान बचा ली गई।