Whatsapp New Feature: अब सुनने की जगह आप पढ़ सकेंगे वॉइस मैसेज
Whatsapp New Feature: प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफार्म Whatsapp में भारतीय यूजर्स के लिए एक नया फीचर आने वाला है। यह नया फीचर वॉइस ट्रांसक्रिप्शन के नाम से दिया जा रहा है। इस फीचर की घोषणा पिछले साल नवंबर में दी गई थी। अब इस फीचर को रोल आउट किया जा रहा है। यह नया फीचर ओं डिवाइस प्रोसेसिंग के जरिए वॉइस मैसेज को टेक्स्ट की तरह पढ़ा जा सकेगा। इस फीचर का फायदा एंड्राइड ऐप में मिलने लगा है और जल्द iOS ऐप (Whatsapp latest Feature) में भी मिलेगा।

लंबा इंतजार हुआ खत्म (Whatsapp New Feature)
व्हाट्सएप users नए फीचर का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार भारत में भी इस रोल आउट किया जा रहा है। अब यूजर्स किसी ऑडियो मैसेज को सुनने की जगह पर भी सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी हिंदी भाषा का सपोर्ट इसमें नहीं मिल रहा है।
इन भाषाओँ में होगा ट्रांसक्रिप्शन (whatsapp voice note transcription)
यह फीचर विभिन्न भाषाओं में transcription का विकल्प दे रहा है। इसमें अंग्रेजी, स्पेनिश, रूस और पुर्तगाली भाषाएं शामिल है।
इस तरह काम करेगा नया फीचर (whatsapp voice note transcription feature)
यदि आप किसी ऐसी स्थिति में है जब आप अन्य के द्वारा भेजा गया voice message प्ले नहीं कर सकते तो यह नया फीचर (whatsapp new feauture) आपकी बहुत काम आएगा। आपको सिंगल टाइप करते ही मैसेज में कही गई बात टेक्स्ट की तरह दिखाई जाएगी और आप उसे पढ़ सकेंगे। व्हाट्सएप का कहना है कि यह कन्वर्सेशन करने का बेहतर तरीका उपलब्ध कराएगी।
ऑन-डिवाइस होगी पूरी प्रक्रिया
व्हाट्सएप का कहना है कि ट्रांसक्रिप्शन की है पूरी प्रक्रिया ऑन-डिवाइस (on device process)होगी और व्हाट्सएप को इस ऑडियो या टेक्स्ट का एक्सेस नहीं मिलेगा। इसका साफ तौर पर मतलब यह है कि इस फीचर के साथ प्राइवेसी (whatsapp privacy policy) का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करके करें नया फीचर यूज (how to enable whatsapp voice note transcription option)
नया फीचर बाय डिफ़ॉल्ट डिसएबल है और आपको इस सेटिंग्स में जाकर इनेबल (whatsapp’s new feature transcribes voice messages to text) करना पड़ेगा। फॉलो करके आप ऐसा कर सकते हैं।
- सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग्स ओपन करें।
- इसके बाद चैट्स पर क्लिक करें।
- अब आपको स्क्रॉल डाउन करने के बाद voice message transcripts पर टाइप करना होगा और इस इनेबल करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको choose language ऑप्शन से अपनी भाषा को चूज करना होगा।
- यहां set up now या wait for wifi में से चुनना होगा अब आप अपने अनुसार ट्रांसक्रिप्शन की भाषा में बदलाव कर सकते हैं।
इस ऑप्शन को इनेबल करने के बाद आपको वॉइस मैसेज पर लोंग टैप करना होगा। इसके बाद more options में जाकर transcribe पर टाइप करना होगा और टेक्स्ट स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा।