ICC Champions Trophy भारत से ली जाएगी वापिस, हुआ बड़ा झोल
ICC Champions Trophy: इंडियन क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम का इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा (rohit sharma) की कप्तानी में टीम ने बिना कोई मैच गवाएं खिताब अपने नाम कर लिए है।

टीम इंडिया ने जीती सातवीं आईसीसी ट्रॉफी (ICC Champions Trophy)
टीम इंडिया ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में सातवीं चैंपियंस ट्रॉफी (champions trophy) जीती है। कपिल देव (kapil dev) की कप्तानी में भारत ने 1983। धोनी की कप्तानी में 2007। टी20 वर्ल्डकप, धोनी (ms dhoni) की कप्तानी में 2011। वनडे वर्ल्डकप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 टी20 वर्ल्डकप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है।
Yuzvendra-Dhanashree के तलाक की वजह बना कोरियोग्राफर
भारत से क्यों वापस ली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन?
ट्रॉफी टीम इंडिया के पास सात आईसीसी का खिताब है। आईसीसी इवेंट के किसी भी फाइनल में जीत के बाद दी जाने वाली ट्रॉफी कुछ दिन के लिए ही कुछ देश के पास होती है। उसे ट्रॉफी को वापस आईसीसी को सौंप दिया जाता है। इसके बाद जब अगला टूर्नामेंट होता है तो वही ट्रॉफी दूसरी जीतने वाली टीम को दी जाती है। हालांकि बायलेटरल सीरीज में ऐसा नहीं होता है। इसमें जो भी सीरीज जीतती वह टीम ट्रॉफी अपने पास ही रखती है।
Shama ने Rohit को बोला “मोटा”; BJP बोली अब क्या Rahul को क्रिकेट खिलाओगे
कुछ ही दिन पास रहती है ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025)
चैंपियंस ट्रॉफी हो या वनडे कप या कोई भी आईसीसी ट्रॉफी (icc trophy) , जीतने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को सौंप देती है ।आईसीसी ओरिजिनल ट्रॉफी के जैसे ही एक और ट्रॉफी बनवाती है। जिसे विजेता टीम को बाद में दिया जाता है। ये ट्रॉफी फिर हमेशा के लिए चैंपियन टीम को ही दी जाती है। भारतीय टीम जो भी आईसीसी ट्रॉफी जीतती है, उससे BCCI के हेड ऑफिस में रखा जाता है, जो मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बना हुआ है। यहां सभी जीती हुई सातों ट्रॉफी रखी गई हैं। इसके अलावा भारत ने जो सीरीज जीती हैं, वो भी यहीं रखी गई हैं।