उत्तराखंड

CM Dhami ने वन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लगाई क्लास

CM Dhami: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 में आने वाली शिकायत का जायजा लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने इन शिकायतों का निवारण न करने वाले अफसर पर कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने (CM Dhami) कहा की लापरवाही बर्तने वाले अफसर को नोटिस जारी करके सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब नहीं बचेंगे लापरवाह अधिकारी (Uttarakhand News)

मुख्यमंत्री धामी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन 1905 (cm helpline uttarakhnad) में समय पर समस्याओं का निवारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाने का आदेश दिया है। जिन अधिकारियों के स्तर पर सबसे ज्यादा शिकायतें लंबित हैं, उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी लापरवाही की गई तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। 

Chardham Registration: चारधाम यात्रा पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

सेवानिवृत को एक माह के भीतर मिले सभी देयक (BJP Uttarakhand)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) ने यह भी सुनिश्चित किया है की सभी विभागाध्यक्ष इस बात का ध्यान रखें कि कार्मिकों की सेवानिवृत्ति के बाद एक महीने के अंदर उनके सभी देयकों का भुगतान हो जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश बुधवार को नई दिल्ली से सीएम हेल्पलाइन 1905 की वर्चुअल समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए हैं। 

जनमानस की है सरकार (CM Dhami)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) ने अधिकारियों से कहा कि सरकार जनमानस की है। उन्हीं की समस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, प्रमुख सचिव एल फैनई, आर मीनाक्षी सुदंरम, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव, विभागाध्यक्ष, वर्चुअल माध्यम से उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन विनय रोहिला, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, अजय मिश्रा एवं सभी डीएम शामिल हुए।

इन विभागों के अवसर सबसे ज्यादा लापरवाह (CM Dhami)

राज्य में राजस्व विभाग, वन विभाग और शिक्षा विभाग में जन शिकायतों के समाधान देरी से हो रहे हैं। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि अधिक समय तक लंबित मामलों में संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाए। इसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारीयों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व विभाग से संबंधित सभी मामलों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

Dehradun Bank Holiday: हड़ताल करेंगे बैंककर्मी, जल्द निपटाएं अपने काम 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Uttarakhand BJP) ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, इसका कारण जानने के साथ ही उचित समाधान के लिए आगे की योजना बनाई जाए। इसके अलावा सभी सुनिश्चित करें कि जिन समस्याओं का समाधान जिस स्तर पर हो सकता हैं, वहीं समाधान किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *