Oppo F29 Specifications ने मचाया धमाल, कम कीमत में बिंदास फोन
Oppo F29 Specifications: Oppo ने भारत में अपने दो हैंडसेट लॉन्च किए हैं- Oppo F29 Pro और F29. दोनों हैंडसेट में एडवांस्ड सिगनल बूस्टर हैं. F29 सीरीज के यह दोनों हैंडसेट बेहद मजबूत बनाए गए हैं. कैसी भी परिस्थिति हो भले ही इंसान आपका साथ छोड़ दे लेकिन यह फोन आपका साथ नहीं छोड़ेंगे. फोन को और रेटिंग मिली है. इस फोन को आप अपनी के अंदर भी डालेंगे तो भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा. Oppo F29 5G के 8GB + 128GB के वेरिएंट की कीमत 23,999 से शुरू होती है (Oppo F29 Pro Price) और 8GB + 256GB वजन की कीमत 25,000 है.
स्टोर से इसकी बुकिंग कर सकते हैं (best oppo phone)
फोन के लिए प्रीऑर्डर शुरू हो चुके हैं. आप Oppo स्टोर से इसकी बुकिंग कर सकते हैं. बुक हुए फोन की डिलीवरी 27 मार्च से शुरू हो जाएगी। आप फोन को ग्लेशियर ब्लू और सॉलिड पर पर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
फोन की डिस्प्ले (Oppo F29 Pro Display)
Oppo F29 5G और F29 Pro 5G में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 240Hz तक है. 1,200 निट्स का अधिकतम ब्राइटनेस लेवल है. हैंडसेट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड है. स्टैंडर्ड F29 वैरिएंट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ लॉन्च किया गया है.
Whatsapp New Feature: अब सुनने की जगह आप पढ़ सकेंगे वॉइस मैसेज
इंटरनल स्टोरेज (Oppo F29 Pro Internal Storage)
Oppo F29 5G का बेस मॉडल स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से चलता है. F29 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी SoC है. दोनों स्मार्टफोन 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट कर सकते हैं. वे ColorOS 15.0 के साथ Android 15 पर चलते हैं.
Oppo F29 बैटरी सपोर्ट (Oppo F29 Specifications )
Oppo F29 5G में 6,500mAh की बैटरी है जो 45W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि F29 Pro में 6,000mAh की बैटरी है जो 80W Super VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. दोनों डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं और कनेक्टिविटी के लिए दोनों में 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, OTG, GPS और USB टाइप-C हैं.
Nothing 3a Phone के बेहतरीन फीचर्स iPhone को करेंगे फेल
फोन को मिली कितनी रेटिंग? (Oppo F29 Ratings)
Oppo F29 5G सीरीज के दोनों फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है. यानी पानी में गिर जाए या बारिश में भीग जाए तो भी आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं.
फोटोग्राफी के लिए कितना बेहतर होगा फोन?
फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों मॉडल में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी (best photography camera) सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, साथ ही 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है. प्रो वेरिएंट का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. वहीं स्टैंडर्ड वर्जन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) शामिल है. खासतौर से, दोनों फोन 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करते हैं और अंडरवाटर फोटोग्राफी मोड के साथ आते हैं.