Haldwani News: मंडी से गायब थे उप-महाप्रबंधक, अध्यक्ष को आया गुस्सा
Haldwani News: हल्द्वानी में मंडी परिषद अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू ने बुधवार को उप-महाप्रबंधक के कार्यालय और मंडी समिति स्थल का औचक निरीक्षण किया। हालांकि, ऐसे निरीक्षण होते रहते हैं लेकिन इस निरीक्षण में बड़ी बात सामने आई। दरअसल इस दौरान उप-महाप्रबंधक ए एस बृजवाल समेत एक अन्य कर्मचारी दफ्तर (Haldwani News) में अनुपस्थित थे। अध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताई और दोनों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दे दिए हैं।
लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
महा प्रबंधक निर्मला बिष्ट के साथ निरीक्षण करने पहुंचे अध्यक्ष अनिल कपूर ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि अगली बार कोई भी व्यक्ति ड्यूटी से नदारत रहा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिर चाहे वह व्यक्ति कोई अधिकारी हो या कर्मचारी।
Uttarakhand Madarsa: अवैध के साथ-साथ वैध मदरसों पर भी कसा शिकंजा
ओवरलोड नजर आए वाहन
मंडी परिषद अध्यक्ष के मंडी समिति के निरीक्षण के दौरान उन्हें कई वाहन ओवरलोडेड नजर आए। जिस पर उन्होंने ऐसे सभी वाहनों का चालान करने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही यह भी कहा कि जो वहां मंडी परिषद के अंदर से गुजरेंगे उन्हें रसीद दिखानी होगी।
टैक्स चोरी नहीं होगी बर्दाश्त
इस बार पर भी निर्णय लिया गया कि किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि वह ईमानदारी से राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टैक्स जरूर जमा करें। क्योंकि टैक्स की धनराशि से ही किसानों और मंडी के जुड़े हुए वर्गों का विकास हो पाएगा।
Haridwar Police: गौ तस्कर सहारनपुर निवासी प्रदीप को पुलिस ने मारी गोली
ऐसा होने पर उत्तराखंड के दूरदराज में स्थित किसानों को भी लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में यदि बगैर टैक्स दिया माल पकड़ा गया तो अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा अधिकारियों को हर रोज टैक्स चोरी मामले में कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।