Kathua Encounter: आतंकियों का सफाया करते हुए तीन जवान हुए शहीद
Kathua Encounter: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेवा की ओर से एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जम्मू कश्मीर पुलिस के तीन जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई है। बुधवार 26 मार्च से भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से एक बड़ी कार्रवाई की गई है। राजबाग के घटी जुठाना इलाके के जखोले गांव (Kathua Encounter) के पास करीब 9 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी पर यह अभियान चलाया गया है।
तीन आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी (Kathua Encounter)
इंडियन आर्मी की राइजिंग स्टार कर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्टर जारी की। जिसमें कठुआ में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान सफियान में जम्मू कश्मीर पुलिस के कुछ जवानों के शहीद (jawans martyred) होने की पुष्टि की है। इस ऑपरेशन में SOG, सेना, BSF और CRPF की जॉइंट टीम ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया हैं।
तीन जवान हुए शहीद (jammu kashmir news)
सुरक्षा बलों (Indian Army) ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के जंगली इलाके में दिनभर चली मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए हैं। इस दौरान DCP समेत साथ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कठुआ के आसपास जंगली इलाके में 5 दिन से आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीते कुछ दिनों के समय सान्याल के जंगलों में काम से कम पांच आतंकवादियों के छुपे होने के आशंका जताई गई थी। इस दौरान पुलिस (jammu kashmir police) के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सभी भागने में सफल रहे।
इससे पहले 23 मार्च को कठुआ (kathua encounter news) के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ग्रुप को घेर लिया था। आतंकवादियों ने बचने के लिए एक बच्ची और उसके माता-पिता को पकड़ लिया था। लेकिन, मौका मिलने पर वह तीनों आतंकवादियों के चंगुल से भाग निकले थे।