PM Modi Rameswaram: पीएम मोदी ने तमिल नेताओं को दिया करारा जवाब
PM Modi Rameswaram: रामनवमी के पावन अवसर पर इस वर्ष देश में धार्मिक आस्था और विकास का अद्भुत मेला देखने को मिला है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के पवित्र तीर्थ स्थल रामेश्वरम में समुद्र के ऊपर निर्मित देश के पहले अत्यधिक वर्टिकल पंबन लिफ्ट पुल का उद्घाटन (PM Modi Rameswaram) करने पहुंचे। दूसरी ओर भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में रामनवमी की भव्य तैयारियां की गई। चित्रकूट में 22 लाख दीपों की रोशनी का समारोह भी आयोजन किया गया है।

पंबन ब्रिज के उद्घाटन पर पीएम मोदी का कड़क वार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi live news) ने रामेश्वरम में पंबन रेलवे ब्रिज के उद्घाटन पर तमिल नेताओं पर तंज कसा है। पीएम मोदी ने कहा कि मेडिकल शिक्षा तमिल में शुरू करें ताकि गरीब बच्चे भी डॉक्टर बन सकें इसके अलावा पीएम मोदी ने एनईपी (NEP) लागू करने के विवाद पर तमिल नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि- “मैं तो कभी-कभी हैरान हो जाता हूं जब तमिलनाडु के कुछ नेताओं की चिठ्ठियां मेरे पास आती है। कभी भी कोई नेता तमिल भाषा में सिग्नेचर नहीं करता। तमिल का गौरव हो, कम से कम तमिल में सिग्नेचर तो करो।
तमिल भाषा को और आगे ले जाना है (PM Modi Live)
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। लोग भारत आना चाहते हैं भारत को समझना चाहते हैं। तमिल भाषा और धरोहर दुनिया के कोने-कोने में पहुंचे। इसके लिए हमारी सरकार कोशिश कर रही है। मैं मानता हूं 21वीं सदी में इस महान परंपरा को और आगे ले जाना है। मुझे विश्वास है रामेश्वरम और तमिलनाडु (Pamban Bridge) की यह धरती हमें नई प्रेरणा देती रहेगी।
सरकार तमिल में मेडिकल कोर्स करें शुरू
पीएम मोदी ने आगे कहा कि तमिलनाडु (pm modi in rameswaram) में 1400 से ज्यादा जन औषधि केंद्र है। यहां 80 फीसदी डिस्काउंट पर दवाई मिलती हैं। इससे भी तमिलनाडु के लोगों की 7,000 करोड रुपए की बचत हुई है। देश के नौजवान डॉक्टर बनने के लिए विदेश जाने को मजबूर नहीं रहे। इसके लिए बीते सालों में तमिलनाडु (tamil nadu news) को 11 मेडिकल कॉलेज मिले हैं। तमिलनाडु सरकार से कहना चाहूंगा कि वह तमिल भाषा में मेडिकल कोर्स जारी करें। ताकि अंग्रेजी ना जानने वाले गरीब परिवार के बेटा-बेटी भी डॉक्टर बन सकें।