Uttarakhand Corruption: केवल 4,000₹ की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया व्यक्ति
Uttarakhand Corruption: हरिद्वार तहसील में तैनात महिला पटवारी के सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति को 4,500 रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस देहरादून की टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम (Uttarakhand Corruption) कार्रवाई की गई है।

क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा खैरवाला शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लॉट खरीदा था। जिसके दाखिल खारिज करने के संबंध में महिला पटवारी मोनिका द्वारा साल 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था।
Uttarakhand Jobs: उत्तराखंड में समूह ग के पदों पर निकली भर्ती
आज महिला पटवारी (Uttarakhand News) द्वारा सहायक के तौर पर रखे गए प्राइवेट व्यक्ति अनुज कुमार के माध्यम से पीड़ित से कार्य की एवज में रिश्वत की धनराशि की मांग की गई। हालांकि, पीड़ित रिश्वत नहीं देना चाहता था। लेकिन, वह आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था।
Uttarakhand Weather: राज्य में कई जगह होगी बारिश, अलर्ट जारी
पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस टीम हुई सतर्क
पीड़ित की शिकायत (Haridwar News) के आधार पर विजिलेंस देहरादून की ट्रैप टीम ने नियम के अनुसार कार्रवाई की। जिसके तहत 9 अप्रैल को तहसील हरिद्वार की महिला पटवारी मोनिका भारती के सहायक व्यक्ति अनुज कुमार को तहसील हरिद्वार कार्यालय परिसर में 4,500 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।