हरिद्वार

Haridwar: मुख्यमंत्री धामी ने काफिला रोक जागरूक युवाओं से लिया ज्ञापन

Haridwar: बीते कल उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में एक पार्क उद्घाटन कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जागरूक कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। दो सूत्रीय मांगों राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला का स्थाई निर्माण करवाने और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला में डाक्टर स्टाफ सहित अन्य सभी सुविधाओं को करवाने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद के नेतृत्व में कपिल शर्मा जौनसारी हिमांशु वर्मा, हेमंत सैन रितेश शर्मा, अनिकेत गिरी और अन्य 6 लोगों के प्रतिनिधिमण्डल (Haridwar) के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का समय मांगा।

ज्ञापन देना युद्ध जैसा मुश्किल काम

पहले हां करने के बाद अचानक ज्ञापन देने से मना कर दिया गया। जब पुलिस के साथ वार्ता की गई तो मां गंगा की पूजा के बाद दो लोगों के साथ ज्ञापन देने के लिए पुलिस प्रशासन की और सहमति दी गई। मगर जैसे ही मुख्यमंत्री ने पूजा की उसके बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिलाने से मना कर दिया और दूसरे कार्यक्रम का हवाला दे दिया गया। गंगा घाट से पार्क तक पैदल वापस आने तक मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के लिए प्रयास किए गए मगर सुरक्षा घेरा होने और शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने के चक्कर से ज्ञापन नहीं सौंपा जा सका।

पुलिस ने की धक्का-मुक्की (Haridwar News)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पार्क के गेट से अंदर जाना हुआ। पुलिस ने मनोज निषाद सहित कपिल शर्मा जौनसारी, हिमांशु वर्मा, हेमंत सैन रितेश शर्मा, अनिकेत गिरी को पार्क के अंदर जाने से रोक दिया। इस बीच पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने अभद्रता की और धक्का मुक्की भी कर दी। मगर जब उन्हें मामले का पता चला, युवाओं की पहचान हुई तब वह अधिकारी शांत हो गए और प्यार से बात करने लगे और गेट के बाहर ही पुलिस हिरासत में लेकर खड़ा करवा दिया। 

हिमांशु वर्मा, कपिल शर्मा जौनसारी ने पुलिस से कहा अगर हमें पुलिस हिरासत में ले रहे हे तो हमें थाने लेजाकर हवालात में बंद कर दो। अगर पुलिस हिरासत में नहीं ले रहे हैं, तो हमें पार्क के अंदर जाने दे। ना तो पुलिस हिरियासत में लेकर थाने लेकर गई और ना पार्क में जाने दिया। मगर पार्क के बाहर सड़क के किनारे पुलिस ने हिरासत में रखा। 

सड़क किनारे ज्ञापन हाथ में लेकर खड़े हुए

सामाजिक युवाओं की टीम ने संयम बनाए रखा और खड़े रहे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम खत्म होने तक इंतजार करने लगे। जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जाने के लिए वापसी हुई शांतिपूर्ण तरीके से सड़क किनारे ज्ञापन हाथ में लेकर खड़े हो गए। मुख्यमंत्री की नजर पड़ते ही काफिला रोक दिया गया और मुख्यमंत्री ने गाड़ी में बैठे बैठे ज्ञापन लिया और पूछा क्या मामला हैं मामले की जानकारी देते हुए मनोज निषाद ने बताया राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार की जमीन पास हैं। आप बजट पास कर दीजिए या जमीन निःशुल्क पास कर भवन का बजट पास करवा दीजिए छात्र छात्राओं को अस्थाई महाविद्यालय में काफी परेशानी होती है। छात्राओं के अलग शौचालय तक की सुविधा नहीं हैं और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूपतवाला जो आपकी सरकार में बना हैं। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने एक साल पहले किया हैं। वहां मात्र ओपीडी चल रही डाक्टर स्टाफ की तैनाती के साथी अन्य सभी सुविधा करवा दिजिए जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया वो इन विषयों पर खुद संज्ञान लेंगे। 

इस बीच जिले के बड़े अधिकारी खुद आकर ज्ञापन लेने को भी कहते रहे मगर युवाओं की टीम भी अपनी बात पर अड़ी रही कि आप बड़े अधिकारियों को पूर्व में कई बार ज्ञापन दिए का चुके हैं और जब क्षेत्र में मुख्यमंत्री आ रहें हैं और क्षेत्र के जनहित की बात हैं तो मुख्यमंत्री को ही ज्ञापन दिया जाएगा।  

वर्ष 2021 में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पी नड्डा के पुष्कर सिंह धामी के बूथ अध्यक्ष के घर आने पर सामाजिक कार्यकर्ता को पहले भी अस्पताल की मांग को लेकर ज्ञापन देने जाने पर पुलिस हिरासत में लेकर थाने में बैठाए रखा था और इनके जाने के बाद थाना प्रभारी ने खुद ज्ञापन लेकर ज्ञापन पहुंचाने की बात कही थी। तब सोशल मीडिया पर सैकड़ों पोस्ट मनोज निषाद के समर्थन में डलने लगी थी। आवाज़ इतनी उठी कि सरकार तक पहुंची तब भूमि निःशुल्क स्वीकृत ओर बजट स्वीकृत कर अस्पताल निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। 

जहां पुलिस प्रशासन ने हिरासत में लेकर ज्ञापन देने से रोके रखा वही शांतिपूर्ण तरीके से युवाओं के प्रयास को  मुख्यमंत्री ने देख अपना काफिला रोक ज्ञापन लिया। इस सकारात्मन व्यवहार पर जागरूक युवाओं की टीम ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *