नैनीताल

Nainital News: हल्द्वानी में हड़कंप! 17 स्कूलों को भेजा कारण बताओ नोटिस

Nainital News: निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ उत्तराखंड का शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है। हल्द्वानी (haldwani schools) में शिक्षा विभाग में 17 विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही 7 दिन के भीतर स्पष्टीकरण भी मांगा है। इस बात की चेतावनी भी दी गई है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। 

हल्द्वानी में विद्यालयों को दिया कारण बताओं नोटिस

मुख्य शिक्षा अधिकारी जीआर जायसवाल ने हल्द्वानी के 16 और भीमताल के एक स्कूल को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। इन विद्यालयों को एक हफ्ते के भीतर लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित सीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के नाम यह नोटिस भेजे गए हैं। 

Rishikesh Crime: सीमा विवाद में उलझी पुलिस, हत्यारा अब भी फरार

निजी स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया (Nainital News)

स्कूलों के प्रधानाचार्य और प्रबंधकों के नाम नोटिस भेजे गए हैं। नोटिस में कहां है कि शिक्षा विभाग की जात समिति ने निजी स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान निरीक्षण में विभिन्न अनियमिताएं मिली है। इसमें निजी विद्यालयों की ओर से एनसीईआरटी के अतिरिक्त पाठ्यक्रम में महंगी पुस्तक लगाना, स्टेशनरी, ड्रेस, बैक पुस्तकों के लिए दुकान निर्धारित करना। फीस में वृद्धि, प्रत्येक वर्ष प्रवेश शुल्क वसूल ने संबंधी तथ्य सामने आए हैं। इसके आधार पर विद्यालयों को नोटिस भेज कर एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। 

Mussoorie Bus Accident: यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी

इन विद्यालयों को भेजे गए कारण बताओं नोटिस (haldwani latest news)

1- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल कमलुवागांजा
2- दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी
3-ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़
4- पैंथियन स्कूल कठघरिया
5- पंडित बद्रीदत्त पलड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड़
6- इमैनुअल पब्लिक स्कूल रूपनगर मुखानी
7- एबीएम स्कूल फतेहपुर हल्द्वानी
8- हाइलैंडर पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
9- सीएम मेमोरियल स्कूल आवास विकास सुभाषनगर
10- एचडी फाउंडेशन हल्द्वानी
11- आधारशिला पब्लिक स्कूल फतेहपुर हल्द्वानी
12- सी ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
13- जीडीजेएम स्कूल चोरगलिया
14- जैम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
15- टिक्कू मॉडर्न स्कूल हल्द्वानी
16- डीएवी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
17- हरमन माइनर स्कूल भीमताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *