Uttarakhand: अभिनेत्री Urvashi Rautela के बयान पर बद्रीनाथ में मचा हड़कंप
Uttarakhand: हिंदी फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के एक बयान पर बवाल बचा हुआ है। उर्वशी ने कहा कि बद्रीनाथ धाम में स्थित उर्वशी मंदिर उनके नाम पर बनाया गया है। उर्वशी के इस बयान से बद्रीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल क्रोधित है। भुवन चंद्र ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Urvashi Rautela ने दिया बेतुका बयान
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बद्रीनाथ मंदिर के निकट उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बता दिया है। उर्वशी (Uttarakhand News) ने कहा कि है मंदिर उनके लिए समर्पित है। श्रद्धालु उनके नाम पर इस मंदिर में मत्था टेक में पहुंचते हैं। बद्रीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्रायल ने कहा कि यह मंदिर भगवान की माता सती के लिए समर्पित है। जब माता सती ने अग्नि कुंड में अपनी देहात त्याग दी थी तब उनके अंग जगह-जगह गिरे थे। पूरे भारत में ऐसे 108 शक्तिपीठ है।
Haldwani News: आमा पैलाग कहकर युवक ने खींची बुजुर्ग महिला की चेन
तीर्थपुरोहित महा पंचायत ने किया विरोध (Uttarakhand News)
उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित (urvashi rautela statement) महापंचायत के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अभिनेत्री उर्वशी के बयान का विरोध किया है। महापंचायत ने चेतावनी दी की बद्रीनाथ धाम के पास उर्वशी मंदिर को लेकर दिए बयान को वापस लेकर माफी न मांगी तो न्यायलय में याचिका दायर की जाएगी।
Rishikesh Robbery News: सत्यनारायण मंदिर में हुई चोरी, लाखों रुपए गायब
महापंचायत के महासचिव डाक्टर बृजेश सती और प्रवक्ता अनिरुद्ध प्रसाद उनियाल ने कहा सोशल मिडिया पर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का एक बयान वायरल हो रहा है। बद्रीनाथ धाम के निकट उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताया है। महापंचायत ने उनके बयान पर आकृति जताई है।