ऋषिकेश

Rishikesh: बिना जूते पहने आग बुझा रहे फायर वॉचर, शर्मनाक वन विभाग 

Rishikesh: लैंसडौन वानप्रभाग अंतर्गत लालढांग रेंज में वन विभाग की तैयारियों की एक खबर सामने आ रही है। यह आम खबर नहीं बल्कि चौका देने वाली खबर है। वन विभाग की ओर से तैनात फायर वॉचर चप्पल पहनकर जंगल की आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पता चलता है कि वन विभाग की ओर से उन्हें सामान्य सुरक्षा उपकरण (Rishikesh) भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। 

3 महीने के लिए रखे गए Fire Watcher

लालढांग रेंज में करीब 3 महीने के लिए वन विभाग की ओर से फायर वॉचर (uttarakhand fire) रखे गए हैं। जंगलों में आग बुझाने के लिए भूख लगने पर वन विभाग की ओर से उनके लिए गुड़ और चना आदि की व्यवस्था की जाती है। खाने के लिए भी इन कर्मियों को खराब खाद्य सामग्री दी गई है। इतना ही नहीं उनके पास आग से बचने के लिए पर्याप्त संसाधन भी नहीं है। 

Haridwar Job Fraud: बाप रे! युवक के साथियों ने उसके साथ की लाखों की ठगी

बिना सुरक्षा उपकरण के आग बुझा रहे फायर वॉचर

अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित समाचार पोर्टल ने यह खबर प्रकाशित की है। नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ फायर वॉचर (Rishikesh News today) ने बताया कि वह चार दिनों से सीला, फेडवा के लालढांग के जंगलों में लगी आग को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बुझा रहे हैं। उनके पास ना तो हेलमेट है, ना ड्रेस है और ना ही जूते हैं। 

Dehradun Crime: नाबालिग की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत

खाने के लिए दिया गया खराब गुड़ (Rishikesh News)

फायर वॉचर को खाने के लिए भी खराब खाद्य सामग्री दी है। गुड़ (uttarakhand forest department) इतना सख्त है कि पत्थर से भी नहीं टूट रहा है। अधिकारियों को उपकरणों के लिए कई बार बोल भी चुके हैं। लेकिन, फिर भी अधिकारी फोन नहीं उठा रहे हैं। फायर वॉचर्स ने यह सब बातें बताई है और यह भी कहा कि हम लोग जान जोखिम में डालकर भी आग को नहीं बुझा पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *