क्राइमहरिद्वार

Haridwar Crime: घोर कलयुग, मृतक बहन को जिंदा दिखाकर भाई ले रहा पेंशन

Haridwar Crime: हरिद्वार जिले के लक्सर से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक बड़ा पेंशन घोटाला मामला उजागर हुआ है। यह मामला रेलवे विभाग का है। एक भाई अपनी मृतक बहन के नाम पर बीते 13 सालों से पेंशन ले रहा था। किसी ने रेलवे विभाग को एक गुमनाम चिट्ठी देकर इस पूरे राज से पर्दा उठाया है। मामला सामने आने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आरपीएफ इंटेलिजेंस ने इस मामले की जांच की। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि कैसे एक व्यक्ति 13 साल से पूरे सिस्टम (Haridwar Crime) की आंखों में मजे से धूल झोंक रहा था। 

मृतक बहन को जिंदा दिखाकर ले रहा पेंशन (Haridwar Scam News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर निवासी एक व्यक्ति ने रेलवे के उच्चाधिकारियों (Haridwar Railway Pension Scam) को गोपनीय शिकायत भेजी थी। जिसमें उसने बताया था कि लक्सर का रहने वाला एक व्यक्ति कई सालों से अपनी बहन के नाम पर पेंशन ले रहा है। हैरान करने वाली बात यह है की बहन कई साल पहले मर चुकी है। इस शिकायत को रेलवे के अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और मामले की जांच आरपीएफ इंटेलिजेंस को सौंप दी है। 

Haridwar Job Fraud: बाप रे! युवक के साथियों ने उसके साथ की लाखों की ठगी

जांच में सामने आया पूरा पेंशन घोटाला

आरपीएफ इंटेलिजेंस (Haridwar News) की जांच में सामने आया कि 2003 में रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। कर्मचारी की मौत के बाद उसकी दिव्यांग बेटी ने पेंशन पर दावा किया था। कोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की तरफ से पेंशन वृद्धि कर्मचारी की दिव्यांग बेटी को दी जाने लगी। जिस दिव्यांग लड़की को पेंशन मिल रही थी उसकी साल 2012 में मौत हो गई थी। लेकिन उसके बाद भी पेंशन जारी रही। 

Rishikesh: बिना जूते पहने आग बुझा रहे फायर वॉचर, शर्मनाक वन विभाग 

बैंक और रेलवे विभाग से हुई बड़ी भूल (Haridwar Pension Scam)

बैंक ने 13 सालों से ना तो पेंशन पाने वाली महिला का जीवन प्रमाण पत्र मांगा और ना ही उस महिला के भाई ने दिया। इसके बाद बीते 13 सालों से भाई अपनी बहन की मौत के बाद भी उसके नाम पर पेंशन लेता रहा। रेलवे विभाग भी इस लापरवाही में शामिल है। रेलवे 13 सालों से बिना जीवन प्रमाण पत्र के पेंशन जारी करता रहा। 

RPF इंटेलिजेंस की टीम ने बैंक के दस्तावेज देखे तो पाया कि साल 2012 से 2024 तक किसी भी वर्ष मृत महिला के जीवित होने का प्रमाण बैंक के पास मौजूद नहीं है। फिलहाल आगे की कार्रवाई अधिकारियों के आदेश पर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *