Nainital Bike Accident: रिजल्ट का डर और मौत, गहरी खाई में मिला शव
Nainital Bike Accident: नैनीताल में झकझोर देने वाला हादसा हुआ है। परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले ही छात्र इतना डर गया कि उसे अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया। अभिभावकों को यह बात जाननी बेहद जरूरी है की परीक्षा और रिजल्ट को लेकर वह अपने बच्चों (board results) पर दबाव न बनाएं। नैनीताल में एक होनहार बच्चा बिना रिजल्ट देखकर ही तनाव में चला गया था। वह बाइक लेकर बाहर निकला और इस दौरान घबराहट में उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
नैनीताल में खाई में गिरी छात्र की बाइक
नैनीताल के एक प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी थी। 30 अप्रैल को ICSE बोर्ड का रिजल्ट आया था। उसको जानने वाले लोगों के अनुसार छात्र रिजल्ट (Nainital News) को लेकर बहुत घबराया हुआ था। इसी डर के कारण वह रिजल्ट निकलने से पहले घर से निकल गया।
Dehradun News: छोटी सी बात पर हुआ विवाद, हाथापाई और पथराव में बदला
रिजल्ट का डर और मौत (Nainital Bike Accident)
छात्र ने एक बाइक किराए पर ली। इसके बाद वह बाइक राइड करने लगा। वह कुंजाखड़क जैसे दुर्गा मार्ग पर निकल गया जहां उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। इस हादसे में छात्र की जान जाने से घर में और आस-पड़ोस में तनाव है। इसी बीच उसका दसवीं का रिजल्ट आ गया जिसमें उसने पूरे 80 परसेंट अंक प्राप्त किए थे।
500 मीटर गहरी खाई में मिला शव
परीक्षा परिणाम (Nainital boy bike accident) आने के बाद जब घर वालों ने बेटे से संपर्क किया तो उसका कुछ पता नहीं लगा। बुधवार 30 अप्रैल देर शाम उसके परिजनों ने फिर थाने में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जहां पर हादसा हुआ वहां से छात्र ने अपने दोस्त को व्हाट्सएप पर अपनी लोकेशन भेजी थी। दोस्त ने यह बात बताई जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे। तो 500 मीटर नीचे क्षतिग्रस्त बाइक और छात्र का शव मिला।
Uttarakhand Fire: जल रहे जंगल,112 वनाग्नि की घटनाएं, वन विभाग फेल
इस घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस को कुंजाखड़क मार्ग पर एक हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस और एसडीआरएफ ने तत्काल पहुंचकर शव को खाई से रिकवर किया। यह घटना कैसे हुई फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।