Rishikesh Murder Case: कैफे संचालक नितिन की सोसाइटी में रहते थे बदमाश
Rishikesh Murder Case: टिहरी जिले में ऋषिकेश से लेके तपोवन इलाके में बुधवार रात 7 मई को कैफे संचालक नितिन देव की गोली मारकर हत्या की गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे। वारदात के 48 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। लेकिन, पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि इस हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारियां उनके हाथ लग गई हैं। जिनके आधार पर वह जल्द ही मामले का खुलासा (Rishikesh Cafe Owner Murder Case) कर आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे। बताया जा रहा है कि आरोपी करीब 1 महीने से नितिन की रेकी कर रहे थे।
वेस्ट यूपी के शूटरों ने दिया अंजाम (Rishikesh Crime News)
पुलिस का मानना है कि जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक प्लांड मर्डर है। इस हत्याकांड को वेस्ट यूपी के शूटर्स ने अंजाम दिया है। यह भी बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले कैसे संचालक नितिन देव पर गोलियां बरसाईं और फिर बड़े आराम से अपार्टमेंट से उतरकर स्कूटी पर फरार हो गए।
1 महीने से सोसाइटी में रह रहे थे बदमाश
प्राप्त जानकारी के अनुसार नितिन देव जिस सोसाइटी में रहते थे इस सोसाइटी के अपार्टमेंट में शूटर भी रह रहे थे। नितिन का फ्लैट चौथी मंजिल पर था। उसी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर 15 अप्रैल को एक व्यक्ति किराए पर रहने आया था। इस व्यक्ति ने अपार्टमेंट के सुरक्षाकर्मी को विश्वास में लेकर उसकी निजी स्कूटी भी किराए पर ली थी।
Rishikesh Crime: तपोवन क्षेत्र में चली गोलियां, युवक की खौफनाक हत्या
Nitin Dev पर बदमाश करता था रेकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरी मंजिल पर रहने वाला बदमाश अपने फ्लैट की बालकनी में बैठकर नितिन की निगरानी करता था। 25 अप्रैल को उसका एक और साथी फ्लैट में पहुंच गया था। दोनों बुधवार रात करीब 10:00 बजे नितिन देव के पास पहुंचे और उस पर हमला कर दिया।
लिफ्ट में हुई थी हाथापाई (Rishikesh Murder Case)
शूटर ने पहले अपार्टमेंट के लिफ्ट में नितिन के साथ हाथापाई की थी। उनसे बचने के लिए नितिन अपार्टमेंट की पहली मंजिल के खुले स्थान पर भागा तो पीछे से दोनों शूटरों ने उस पर एक के बाद एक चार गोलियां बरसा दी। नितिन देव के सिर और सीने में गोलियां लगने से तत्काल उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर दोनों शूटर स्कूटी पर सवार होकर अपार्टमेंट के दूसरे गेट से फरार हो गए।
Ramnagar News: ज्यादा दंगाई ठीक नहीं है, रामनगर SDO को मिली धमकी
दिनभर AC रूम में आराम करते थे बदमाश
अपार्टमेंट (deccon society murder case) में जो फ्लैट शूटर्स ने किराए पर लिया था उसका एक महीने का किराया 33,000 रुपया था। फ्लैट 2 महीने के लिए किराए पर लिया गया था। स्मार्ट मीटर के माध्यम से केवल 15 दिन में ही बिजली का बिल ₹4000 आया था। कर्मचारियों की माने तो आरोपी फ्लैट से बहुत कम बाहर निकलता था। लेकिन बालकनी में बैठकर अपार्टमेंट की गतिविधियों पर पूरी नजर रखता था।