Dehradun SI Arrested: गैंगस्टर एक्ट की आड़ में रिश्वत की मांग
Dehradun SI Arrested: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम गति पकड़ रही है। सतर्कता विभाग की टीम ने आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर और जीरो टॉलरेंस अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री के इस अभियान का सख्ती से पालन किया जा रहा है।
रिश्वतखोर SI देवेंद्र खुगशाल गिरफ्तार (Dehradun News)
भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस टीम द्वारा राज्य में आए दिन किसी न किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है। इसके बाद भ्रष्टाचारियों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है। सतर्कता विभाग की टीम ने देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में ISBT चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र खुगशाल (devendra khugshal) को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
Nainital News: नलों में महीनों से नहीं मौजूद पानी, बिल नियमित तौर पर आ रहे
टोल फ्री नंबर पर करें शिकायत
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर और जीरो टॉलरेंस का अभियान शुरू किया है। सतर्कता विभाग द्वारा सीएम (sub-inspector devendra khugshal arrested) के इस अभियान का सख्ती से पालन भी किया जा रहा है। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए स्थापित टोल फ्री नंबर 1064 पर लोग शिकायत करने के लिए सामने आ रहे हैं।
Chardham Yatra: प्लास्टिक फ्री चारधाम, खाली बोतल के बदले मिलेगा पैसा
गैंगस्टर एक्ट की आड़ में रिश्वत की मांग (Dehradun SI Arrested)
विजिलेंस विभाग के अनुसार एक व्यक्ति ने सतर्कता विभाग में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र खुगशाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी भूमि विवाद की जांच चौकी प्रभारी के पास लंबित है। चौकी प्रभारी शिकायतकर्ता को इस मामले में गैंगस्टर एक्ट लगाने की भी धमकी दे रहा है। गैंगस्टर एक्ट न लगाने के बदले में चौकी प्रभारी ने उसे पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है। आरोपी ने शिकायतकर्ता को कल एक लाख रुपए देने के लिए बुलाया था। शिकायतकर्ता की दी गई जानकारी के आधार पर विजिलेंस टीम ने सतर्कता के साथ मामले की जांच की। विजिलेंस की ट्रैप टीम ने आरोपी आईएसबीटी चौकी प्रभारी को ₹1 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ रफ्तार किया।