उत्तराखंड

Adi Kailash Yatra: यात्रा मार्ग पर गिरे बड़े पत्थर, देखें खौफनाक video

Adi Kailash Yatra: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, आदि कैलाश मार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ है। जहां एलागाढ़ के समीप पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और पत्थर गिर गए। ऐसा होने की वजह से बाधित हो गया है। फिलहाल सीमा सड़क संगठन की टीम मार्ग को खोलने में जुटी हुई है।

आदि कैलाश यात्रा हुई बाधित (Adi Kailash Yatra Marg)

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ जिले में एलागाढ़ के पास आदि कैलाश यात्रा मार्ग (Adi Kailash Yatra) पर अचानक पहाड़ी दरक गई। जिस वजह से भारी भरकम बोल्डर सड़क पर आ गिरे और यातायात बंद हो गया। सड़क बंद होने से सैकड़ो कैलाश यात्री और स्थानीय लोग फंस गए हैं। घटनास्थल पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगी हुई है।

BRO घटनास्थल पर तैनात

सीमा सड़क संगठन ने घटनास्थल पर अपनी एक टीम तैनात कर दी है। जो वर्तमान में पोकलैंड मशीन (Adi Kailash Yatra Landslide Viral Video) के जरिए मलबा हटाने और सड़क को खोलने का काम कर रही है। मार्ग बंद होने की वजह से कुछ यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल, मार्ग को इतना खोल दिया गया है जिससे गाड़ियों का आना जाना धीरे-धीरे शुरू हो सके।

फंसे पर्यटकों को किया रेस्क्यू (Adi Kailash Landslide)

धारचूला एसडीएम मनजीत सिंह और धारचूला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शाह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद स्थिति का जायजा लिया गया और पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा। फिलहाल किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

युद्ध स्तर पर किया जा रहा काम

मार्ग को सुचारू रूप (Adi Kailash Route open or not) से खोलने का काम संबंधित विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। एसडीएम मनजीत सिंह और पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव खुद निगरानी कर रही हैं। उन्होंने सभी यात्रियों से अपील की है कि वह धैर्य बनाए रखें। जब तक मार्ग पूरी तरह से ठीक ना हो जाए तब तक सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *