नौकरी

Indian Airforce Vacancy: ग्रुप “C” सिविलियन पदों पर निकली बंपर भर्ती

Indian Airforce Vacancy: अगर आप इंडियन एयरफोर्स जॉइन करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन (government jobs latest) अफसर आया है। हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ग्रुप “सी” सिविलियन पदों के लिए फॉर्म निकाल दिए हैं। लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर, कारपेंटर, एटीएस समेत अन्य पदों पर भर्तियां आई है। इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा। फार्म भेजने की आखिरी तारीख 15 जून 2025 है। तारीख के बाद किए गए आवेदन स्वीकार (Indian Airforce Jobs Latest) नहीं किए जाएंगे।

पदों के बारे में अन्य जानकारी

भारतीय वायुसेन ने यह सीधी भर्ती सिविलियन पदों के लिए घोषित की है। आगे पढ़े किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकली है? आप नीचे टेबल से चेक कर सकते हैं। 

पद का नामवैकेंसी
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी)10
हिंदी टाइपिस्ट01
कुक (OG)12
स्टोर कीपर16
बढ़ई (SK)03
पेंटर (SK)03
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS)53
मैस स्टाफ07
लॉन्ड्रीमैन03
हाउस कीपिंग स्टाफ (HKS)31
वल्कनाइज़र01
सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (साधारण श्रेणी)08
कुल148

भर्ती के लिए एज लिमिट (Indian Airforce Vacancy)

फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों आगे की मिनिमम उम्र 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। वही आरक्षित अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया (Latest Government Job)

एयरफोर्स की भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, प्रैक्टिकल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट आदि चरणों से गुजरना होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *