नैनीताल

Haldwani News: परीक्षार्थी के हाथ से पेपर छीन कर भागा छात्र

Haldwani News: हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज (MBPG College) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एमबीपीजी कॉलेज में परीक्षा के दौरान कक्षा से परीक्षार्थी का प्रश्न पत्र छीनकर एक छात्र भाग गया। हालांकि, फ्लाइंग ड्यूटी कर रहे शिक्षकों ने उसे परिसर में ही पकड़ कर पेपर वापस लिया। छात्र प्राध्यापकों से माफी मांग कर उस समय महाविद्यालय से भाग गया था। अब वही छात्र कार्रवाई के डर से बीते दिन गुरुवार को परिसर में पहुंचा। प्राचार्य प्रोफेसर एनएस बनकोटी का कड़ा रुख देखकर छात्र उनके सामने गिड़गिड़ाने लगा। प्राचार्य प्रोफेसर (Haldwani News Latest) सहित परीक्षा समिति के अन्य प्राध्यापकों ने उसे जमकर डांट लगाई। 

छात्र ने हाथ जोड़कर माफी मांगी (Haldwani News)

छात्र ने हाथ जोड़कर सबसे माफ़ी मांगी और कहा कि गुरु जी गलती हो गई और कभी ऐसा नहीं होगा। माफ कर दीजिए। छात्र के भविष्य को देखते हुए शिक्षकों ने लिखित माफीनामा लेकर हिदायत देकर छोड़ दिया है। इस मामले को लेकर प्राचार्य प्रोफेसर ने गंभीरता से इसको समझा था। सीसीटीवी फुटेज निकाल कर परीक्षा समिति से रिपोर्ट भी मांगी थी। 

Pithoragarh News: सिस्टम की असलियत! डोली के सहारे मरीजों की जिंदगी

खुद ही माफी मांगने लगा छात्र

गुरुवार (Haldwani News) को प्राचार्य प्रोफेसर द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। हालांकि संबंधित छात्र कॉलेज खुलने के साथ ही माफी मांगने के लिए कॉलेज पहुंच गया। परीक्षा के दौरान अब अन्य छात्रों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है।

Haridwar Girl Murder: 04 वर्षीय बच्ची की हत्या का हुआ खुलासा! मां बनी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *