Haridwar News: गोताखोर कर रहे थे नहर में तालाशी! लेकिन, घर में मिला व्यक्ति
Haridwar News: एक व्यक्ति के गंगनहर में डूबने की सूचना पर जल पुलिस के गोताखोरों ने घंटों तक उसकी तलाश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इस बाद जानकारी मिली कि व्यक्ति अपने घर पर मौजूद है। पुलिस फटाफट उस व्यक्ति के घर पहुंची। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि डूबने के दौरान उसने हाथ-पर चलाएं और आगे जाकर वह पानी के बाहर से किसी तरह बाहर आ गया। इसलिए उसकी जान बच गई। यह सब जानने के बाद पुलिस और परिजनों (Haridwar News) ने राहत की सांस ली।
तैरकर नहर कर रहे थे पार (Haridwar News)
पुलिस (Haridwar News Today) के अनुसार पोखरा थाना सतपुली जिला पौड़ी गढ़वाल निवासी सोहन सिंह रावत अपने बेटे के पास शिवलोक कॉलोनी में आए हुए थे। शनिवार की शाम वह अपने बेटे और साथी के साथ गोविंदपुरी घाट पर नहाने गए थे। तैरते हुए नहर पार करते समय सोहन सिंह का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद परिजन घबरा गए और पुलिस को इस घटना की सूचना दी।
Dehradun Ice Rink: आइस रिंक के कारण उत्तराखंड हुआ विश्व में प्रसिद्ध
गोताखोरों ने चलाया सर्च अभियान
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी तुरंत मौके पर पहुंचे और जल पुलिस (Haridwar Police) को बुलाया। पुलिस के गोताखोरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कई घंटे तलाशी करने के बाद भी सोहन रावत का कुछ पता नहीं चला। लकिन बाद में खबर मिली की सोहन रावत अपने घर पर मौजूद है। पुलिस ने शिवलोक कॉलोनी पहुंचकर सोहन सिंह रावत से बातचीत की।
Dehradun: दून वैली व्यापार मंडल ने नगर निगम में किया विरोध प्रदर्शन