Nainital News: सोलर लाइटों के माध्यम से होगी गाँव में रौशनी
Nainital News: नैनीताल जिले के अलग-अलग ब्लॉक में 1416 सोलर लाइटों के माध्यम से रोशनी की जाएगी। मानव और वन्य जीव के संघर्षों को और मानसून में अंधेरे की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए उत्तम योजना है। 270 लाइटों का वितरण हो चुका है। गांव की मांग के हिसाब से अन्य जगहों पर भी लाइट लग जाएगी।
Mahabharat Rahasya: मेरठ से हुई थी कलयुग की शुरुआत! सब हैरान
निजी कंपनी के फंड से लग रही लाइट (Nainital News)
सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से निजी कंपनी (Nainital Villages Life) के कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंड की मदद से सोलर लाइट उपलब्ध कराई जा रही है। शहरी क्षेत्र में निगम या पालिका की ओर से मार्ग से लेकर ब्लॉक के अंदर भी स्ट्रीट लाइट से उजाला रहता है। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी तरह से व्यवस्था नहीं हो पाती है। जिस वजह से प्रजनन प्रतिनिधि ब्लॉक और प्रशासन से लेकर विधायक सांसद से लाइटों की मांग करते हैं।
Haridwar Crime: बेखौफ बदमाश! भीड़ में चलाई गोली, एक युवक घायल
अंधेरा होने पर बढ़ता है खतरा
पहाड़ों (Nainital latest news) से लेकर मैदानों तक गांव की बसावट जंगलों के आसपास ही है। जिस वजह से जंगल में मौजूद जानवरों का बसावट वाले क्षेत्रों में पहुंचने का डर भी बना रहता है। ऐसे में अंधेरा होने पर खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए गांव में स्ट्रीट लाइटों को मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर नियंत्रण के प्रयासों से भी जोड़ा जाता है।
Sarkari Naukri: जल्दी करें! नहीं तो निकल जाएगा सरकारी नौकरी का मौका