Corona in Uttarakhand: राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
Corona in Uttarakhand: राज्य में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। इसमें ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। मरीजों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है। इनमें से 6 मरीज अभी कोरोना पॉजिटिव है। इनमें से एक मरीज को इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया है। बाकी के पांच मरीज होम आइसोलेशन में है। बुधवार को 19 मरीजों की कोरोना (Corona cases in Uttarakhand) की RTPCR जांच की गई थी।
Covid-19 Update: कितने सुरक्षित है Vaccinated लोग? पढ़कर हो जाएंगे हैरान
प्रदेश के निवासी को हुआ कोरोना (Corona in Uttarakhand)
19 मरीजों की कोरोना की RTPCR जांच की गई। इनमें से पांच मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से दो प्रदेश के निवासी हैं। जबकि अन्य तीन मरीज हैदराबाद, बेंगलुरु और बिजनौर की यात्रा कर लौटे थे। फिलहाल प्रदेश में अभी कोरोना के 6 मरीज एक्टिव हैं। इनमें से ऋषिकेश एम्स के दो डॉक्टर और एक स्टाफ नर्स की शामिल है।
Kathgodam: ट्रेन की दिव्यांग कोच में मिला शव, बरेली से काठगोदाम पंहुचा
चिकित्सा विभागों में हुआ अलर्ट (Covid-19)
कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य की सभी चिकित्सा इकाइयों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी को और भी तेज कर दिया गया है। बुधवार को पांच नए मामले सामने आने के बाद सभी को और ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।