हेल्थ

Covid Cases India: फिर से डरा रहा Corona; 2,000 के पार मामले

Covid Cases India: भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव कैसे की संख्या 2,710 तक पहुंच गई है। जिसमे केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक केरल में 1,147 एक्टिव कैसे हैं। इसके (Covid Cases in India) बाद महाराष्ट्र में 424, दिल्ली में 294, गुजरात में 223, कर्नाटक और तमिलनाडु में 148-148 और पश्चिम बंगाल में 116 केस हैं। 

Covid-19 India Cases: क्या भारत पर फिर से टूटा Covid का कहर?

दिल्ली में हुई Coronavirus से पहली मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस से पहले मौत हुई है। बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में 07 नई मौतें दर्ज हुई है। इससे मरने वालों की कुल संख्या 22 हो गई है। इनमें महाराष्ट्र में दो, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई है। 

Covid-19 Update: कितने सुरक्षित है Vaccinated लोग? पढ़कर हो जाएंगे हैरान

स्वास्थ्य मंत्री का आया बयान (Covid Cases India)

कोरोना के कारण एक महिला की मौत पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज गुप्ता का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- “ मेरी जानकारी के अनुसार महिला 70 साल से अधिक आयु की थी। उन्हें कोरोना के अलावा कई अन्य गंभीर समस्याएं भी थी। सटीक रिपोर्ट जल्द आ जाएगी और उसके बाद सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।” 

Summer Recipes Indian: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं आम की खीर

भारत में Corona का कौन-सा वेरिएंट एक्टिव?

विशेषज्ञों के अनुसार Omicron के दो सब -वेरिएंट LF.7 NB.1.8- की वजह से कोरोना (new corona variant in 2025) से मामलों में देश में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि JN.1 अभी भी देश में प्रमुख स्ट्रेन बना हुआ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक LF.7 या NB.1.8 को ‘Variants of Concern’ या ‘Variants of Interest’ के तौर पर अपडेट नहीं किया है। अपना और परिजनों का इस समय अच्छे से ध्यान रखें और बिल्कुल भी ना घबराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *