नैनीताल

Tarun Rawat Murder: विवाहिता से अवैध संबंध बना तरुण की मौत का कारण

Tarun Rawat Murder: नैनीताल जिले के बनभूमपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 31 मई की रात पत्थर से कुचलकर तरुण रावत की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड का खुलासा नैनीताल पुलिस ने कर लिया है। पूरे मामले में अवैध संबंध हत्या का कारण बना है। हत्या के मामले में पुलिस ने पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने इस मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है।

पत्थरों से कुचलकर की थी हत्या (Nainital News)

राजपुरा राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 12 निवासी राधेश्याम रावत ने पुलिस में तहरीर दी थी कि 31 मई की रात को उनके बेटे तरुण रावत की पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। उनकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पिता ने बताया कि तरुण रावत को गीता साहू पत्नी अनिल साहू निवासी गौजाजली उत्तर पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी ने धोखाधड़ी से अपने घर बुलाकर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या की। पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए गीत साहू और उसके पति को गिरफ्तार किया।

Also Read: Dehradun Crime News: शर्मनाक! स्कूल में दो भाइयों के साथ हुआ यौन शोषण

तरुण रावत का महिला से था अवैध संबंध

पुलिस जांच और आरोपियों से पूछताछ में इस मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल, मृतक तरुण रावत का अभियुक्त अनिल साहू की पत्नी गीता साहू से प्रेम प्रसंग और अवैध संबंध था। गीता साहू ने तरुण को झांसा दिया था कि वह अपने पति से तलाक लेकर उससे शादी कर लेगी। लेकिन वह तरुण से मात्र अपनी आवश्यकता पूरी करने और रुपए ऐठना चाहती थी। जब तरुण रावत को इस बात का एहसास हुआ की गीता साहू और उसका पति अनिल दोनों मिलकर इसका फायदा उठा रहे हैं तो उसके द्वारा पैसा वापस देने के लिए दबाव बनाया गया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने तरुण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

Also Read: Haridwar Crime: मासूम से दरिंदगी की कोशिश, हरिद्वार में सनसनी

31 मई की रात को की हत्या (Tarun Rawat Murder)

31 मई की रात गीता साहू ने अपने बच्चों को नानी के घर भेज दिया था। तरुण रावत को अपने घर रुपए ले जाने के लिए बुलाया था। घर पर अनिल साहू भी मौजूद था। जब तरुण ने गीता से अपने पैसे वापस मांगे तो गीता ने देर रात होने का बहाना बनाकर घर पर सो जाने और सुबह रुपए देने की बात कही। तरुण ने गीता की बात पर विश्वास किया और वह उसके घर पर सो गया। उसके बाद गहरी नींद में गीता और उसके पति ने एक बड़े पत्थर से तरुण के सिर पर वार करके उसकी हत्या करती। घटना के बाद दोनों फरार हो गए थे और पुलिस ने छानबीन के दौरान हल्द्वानी आंवला गेट चौकी से पहले इंदिरा नगर के बीच गोला जंगल के अंदर से दोनों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *