उत्तराखंड

Uttarakhand Air Accidents: मौसम का बदलना और ट्रेनिंग में खामी

Uttarakhand Air Accidents: उत्तराखंड में हवाई हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। चारधाम यात्रा रूट पर 45 दिनों में पांच हवाई दुर्घटनाएं हो चुकी है। इन हादसों में 13 लोग अपनी जिंदगी खो बैठे हैं। उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में इन हवाई दुर्घटनाओं की चर्चा हो रही है। जिसका मुख्य कारण अस्थिर मौसम और हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए क्षेत्र के हिसाब से विशेष प्रशिक्षण माना जा रहा है।

मौसम का बदलना बड़ी मुश्किल (Uttarakhand Air Accidents)

सोशल मीडिया पर मौजूद विशेषज्ञों का कहना है कि- “अचानक बदलते मौसम और पहाड़ों के इस हिस्से जहां चारधाम यात्रा हो रही है। वहां के लिए पायलटो को क्षेत्र के हिसाब से विशेष प्रशिक्षण की कमी चारधाम क्षेत्र में हवाई दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार विभिन्न कारणों में से एक है।’ जिन विशेषज्ञ द्वारा यह बात सोशल मीडिया पर कहीं जा रही है उन्हें हिमालय के इन क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर उड़ाने का अच्छा अनुभव है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: पति ने गुस्से में उठाया सरिया, पत्नी का सिर कुचला

नहीं हो रही उड़ान की निगरानी

यह बात भी सामने आई है कि चारधाम यात्रा रूट पर हेलीकॉप्टरों की उड़ान की निगरानी के लिए कोई केंद्रीकृत पर्यवेक्षक प्राधिकरण उत्तराखंड में नहीं है। इस साल 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो गई थी। इन हादसों का एक कारण अंधाधुंध उड़ाने भी है। चारधाम यात्रा जब से शुरू हुई है तब से लेकर अब तक पांच दुर्घटनाएं हो चुकी है। पांचवी दुर्घटना कुछ दिन पूर्व हुई है जिसमें तीर्थ यात्रियों, पायलट और 23 महीने के एक बच्चे सहित 7 लोग मारे गए।

यह भी पढ़ें: Ramnagar News: आसमान से नीचे गिरा पैराग्लाइडर! दोनों सीधा खेत में गिरे

Chardham यात्रा मार्ग सबसे कठिन

ऐसी बातें भी सामने आ रही है कि चारधाम यात्रा (Uttarakhand Aircrash) मार्ग बेहद चुनौती पूर्ण है। बार-बार मौसम का बदलना इसे और ज्यादा मुश्किल बना देता है। साथ ही इस इलाके की ऊंचाई बहुत अधिक है और घाटियां संकरी है। चारधाम यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर उड़ा रहे पायलटो के पास भी अनुभव है। लेकिन फिर भी उन्हें ऐसे खतरनाक मार्ग पर एक्ल पायलट या कप्तान के रूप में हेलीकॉप्टर उड़ाने से पहले ट्रेनर के साथ उड़ान में पर्याप्त क्षेत्र विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला है। यह अनुभवहीनता उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी पड़ती हुई नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *