हरिद्वार

Haridwar News: नगर निगम द्वारा संचालित पार्क में मिली बीयर की टूटी बोतल

Haridwar News: हरिद्वार में भूपतवाला स्थित करपात्री चौक के पास नगर निगम की देखरेख में संचालित हो रहा माता कृष्णा उद्यान में कुछ हुड़दंग लोगों ने गंदगी मचाई है। हैरानी वाली बात है कि गेट और चौकीदार सहित अन्य कर्मचारियों के होते हुए भी हुड़दंगी केक और बीयर की बोतल लेकर पार्क के अंदर घुस गए। पार्क के अंदर इधर-उधर केक गिराकर गंदगी मचाई और कांच की बोतल वही तोड़कर फेंक दी। इस मामले में स्थानीय लोगों का भी हाथ हो सकता है।

पार्क में फैली अव्यवस्था (Haridwar News)

नगर निगम की देखरेख में संचालित माता कृष्णा उद्यान पार्क में फैली अव्यवस्था की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। सभी लोगों में क्रोध देखने को मिल रहा है। इस घटना के बाद सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट ने जिलाधिकारी हरिद्वार और नगर निगम (haridwar nagar nigam) आयुक्त को पत्र भेज कर दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: सरकार द्वारा करवाया जा रहा खनन- मातृ सदन हरिद्वार

ताक पर आम जनता की सुरक्षा

सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद जनहित ट्रस्ट ने इस मामले को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाला और आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।

क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की बैठक (Haridwar News Today)

इस गंभीर मुद्दे (Haridwar Latest News) को लेकर क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने बैठक कर इस घटना की कड़ी निंदा की है। सभी ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की सूचना देकर उचित जांच और कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: Politics News: मनीष सिसोदिया क्या फिर जायेंगे जेल?

बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता मनोज निषाद, गगन खट्टर, कपिल शर्मा जौनसारी, अधिवक्ता हेमंत सेन, हिमांशु सरीन और हिमांशु वर्मा सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहें। सभी की एक ही मांग है कि पार्क की साफ सफाई और निगरानी व्यवस्था को बेहतर किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *