ऋषिकेश

Alaknanda Bus Accident: बद्रीनाथ जा रहा वाहन नदी में समाया! कई लोग लापता

Alaknanda Bus Accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सुबह बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर में एक बस अलकनंदा नदी में समा गई। इस हादसे से हड़कंप मच गया है। बस अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गई है। बताया जा रहा है कि इस बस में 19 तीर्थ यात्री सवार थे। चालक समेत कुल 20 लोग इस बस में थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी घटना (Alaknanda Bus Accident)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस हादसे के दौरान 10 लोग छिटककर पहाड़ी पर ही अटक गए। तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई है और बाकी नौ लोगों की तलाश जारी है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। हादसा तब हुआ जब बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर (gholteer bus accident chardham) के पास एक टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर सीधे अलकनंदा नदी में गिर गया। यह टेंपो ट्रैवलर तीर्थ यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहा था। हादसे के दौरान इसमें सवार 10 यात्री पहाड़ी पर ही छिटक गए और घायल हो गए। बाकी के यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर नदी में गिर गया।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Rafting: समय से पहले हुई राफ्टिंग बंद! जानिए क्या है वजह?

रेस्क्यू या अभियान जारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही घोलतीर पुलिस (Alaknanda Accident News) चौकी से पुलिस बल और रुद्रप्रयाग से एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। बारिश के कारण अलकनंदा नदी का तेज बहाव राहत और बचाव कार्य में चुनौती बन रहा है। हालांकि बचाव टीम लगातार प्रयास कर रही है। स्थानीय ग्रामीण भी राहत और बचाव के कार्य में सहयोग कर रहे हैं। 20 लोगों में से 10 लोग छिटक कर पहाड़ी पर अटक गए। बाकी के 10 लापता है जिनकी तलाश जारी है। 10 घायलों में से दो की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Shashi Tharoor: कुछ लोगों के लिए मोदी पहले और देश बाद में आता है- खड़गे

Rudraprayag पुलिस ने दिया बयान

इस घटना के बारे में रुद्रप्रयाग पुलिस (rudraprayag news) ने बयान जारी किया है। उसके अनुसार आज सुबह 8:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर के पास स्टेट बैंक मोड़ के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर हाईवे से सीधे खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गया है। वाहन आज रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *