Raid 2 OTT Release: किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई Raid 2?
Raid 2 OTT Release: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अजय देवगन की मूवी Raid 2 हाल ही में रिलीज हुई थी। जिसे उनके फैंस ने बहुत प्यार किया। 2018 में आई फिल्म रेड को फैंस और क्रिटिक्स ने बहुत प्यार दिया था। फिल्म ने बढ़िया कमाई भी की थी। और यह फिल्म आज भी अजय देवगन की बेहतरीन फिल्मों में से एक के तौर पर जानी जाती है। रेड (ajay devgn) की कामयाबी के बाद इसका सीक्वल इसी साल आया है। अजय देवगन की यह मूवी OTT पर रिलीज हो गई है।
कहां रिलीज हुई रेड 2? (Raid 2 OTT Release)
रेड 2 OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज हुई है। यह थ्रिलर ड्रामा फिल्म हिंदी के अलावा कई फॉरेन ऑडियो में भी अवेलेबल है। फिल्म को स्पेनिश और पुर्तगीज में भी डब किया गया है जिससे फिल्म को अच्छी रीच मिल सके। फिल्म (Raid 2 OTT Platform) के रिलीज होते ही ट्विटर पर फिल्म को लेकर रिव्यूज भी आने लगे हैं। जहां एक तरफ लोगों को फिल्म बहुत पसंद आई है तो वहीं कुछ का कहना था कि आखिर इस फिल्म को रीमेक करने की जरूरत क्यों थी।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 बिना subscription के देखें इस आसान तरीके से
आपको Raid 2 देखनी चाहिए या नहीं?
अगर आपका Raid 2 मूवी देखने का मन है तो हम आपके मन यहां करने वाले कोई भी नहीं है। हालांकि, कुछ लोग रिव्यूज (Raid 2 Review) देखकर ही मूवी देखते हैं। यह रिव्यू फैंस द्वारा ही दिए जाते हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है कि मैंने अभी Raid 2 देखि।अच्छी है। भयानक है। स्विट्जरलैंड में कोई नाच गाना नहीं बल्कि हीरोइन पूरी तरह से कपड़े पहने हुई थी। कोई भी फालतू का डांस स्टेप नहीं था और ग्रेविटी को चैलेंज देने वाले भी कोई लड़ाई नहीं थी। पूरी फिल्म सही में एक रेड के बारे में थी जो की बहुत बेवकूफी बड़ी बात है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर
दूसरी और बाकी के यूजर्स ने फिल्म में अजय और रितेश के एक्टिंग टैलेंट की भरकर तारीफ की है। तो अभी आपके हाथ में है कि आपको यह मूवी देखनी है या नहीं।