राजनीति

T Raja Singh: पार्टी से नाराज टी राजा सिंह ने इसलिए दिया इस्तीफा

T Raja Singh: तेलंगाना राजनीति में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। टी राजा सिंह को तेलंगाना में फायर ब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर नया नाम सामने आने के बाद यह फैसला लिया है।

BJP से नाराज टी राजा (T Raja Singh)

सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी राय सामने रख रहे हैं और ऐसे कयास लगा रहे हैं कि शायद टी राजा भारतीय जनता पार्टी से गुस्सा हो गए। बीजेपी एमएलए टी राजा सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा है कि- ‘ बहुत से लोगों की चुप्पी (T Raja Singh) को सहमति नहीं समझना चाहिए। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो हमारे साथ आस्था के साथ खड़े थे और जो आज निराशा महसूस कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: Rishikesh Rain: चेतावनी रेखा के करीब पहुंच गंगा का जलस्तर

टी राजा सिंह ने पत्र में क्या लिखा?

टी राजा सिंह ने एक पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि भले ही मैं पार्टी से अलग हो रहा हूं लेकिन मैं हिंदुत्व की विचारधारा और हमारे धर्म और गोशामहल (politics news) के लोगों की सेवा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं। मैं अपनी आवाज उठाता रहूंगा और हिंदू समुदाय के साथ और भी अधिक मजबूती के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। यह एक कठिन निर्णय है लेकिन एक जरूरी निर्णय भी। बहुत से लोगों की चुप्पी को सहमति नहीं समझना चाहिए। मैं सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि उन अनगिनत कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के लिए बोल रहा हूं जो हमारे साथ आस्था के साथ खड़े थे और जो आज निराशा महसूस कर रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आई बड़ी खबर

आंखें बीजेपी से क्यों नाराज है T Raja?

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा (bjp telangana) ने एम रामचंद्र राव के नाम पर पार्टी के राज्य अध्यक्ष बनने पर सहमति जताई। इसी फैसले से नाराज होकर टी राजा सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *