Dehradun News: आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा कांड का हुआ बड़ा खुलासा
Dehradun News: देहरादून में आयुष्मान फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। इसके बाद थाना राजपुर और नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय की ओर से निरस्त किए गए 1,36,676 राशन कार्ड के सापेक्ष कुछ लोगों ने 9,428 फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाए हैं। इस खुलासे के बाद जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय में हड़कंप मच गया। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय से भेजे गए डाटा की जांच की तो फर्जीवाड़े का पता चला है। अब दोनों थानों की पुलिस ऐसे सभी मामलों को चिन्हित करने में जुट गई है। जिससे अपात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ न मिल सके।
आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा कांड (dehradun news)
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अतिरिक्त निदेशक अमित शर्मा ने थाना राजपुर में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें फर्जी राशन कार्ड के आधार पर बनाए गए 9,428 आयुष्मान कार्ड में से अब तक 150 कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। जबकि अन्य कार्ड निरस्त करने की भी कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें: Mussoorie Scooty Accident: खाई में गिरी युवती हुई दर्दनाक मौत
गिरोह होने की संभावना
जांच में निरस्त किए गए 1,36,676 राशन कार्ड के सापेक्ष 9,428 आयुष्मान कार्ड फर्जी पाए गए हैं। जिन्हें राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरू करती है और डेढ़ सौ कार्डों को निरस्त किया जा चुका है। आयुष्मान कार्ड को बनाए जाने में किसी गिरोह के होने की संभावना भी लग रही है। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से करोड़ों रुपए का लाभ भी ले लिया गया होगा।
राशन कार्ड प्रभारी ने दिया बयान (dehradun latest news)
शशांक चौधरी, राशन कार्ड प्रभारी, जिला पूर्ति कार्यालय ने जानकारी दी है कि शासन के निर्देश अनुसार राशन कार्डों का सत्यापन किया गया, जिसके अंतर्गत 1,36,676 राशन कार्ड में से कुछ फर्जी (dehradun ayushman card fraud) तरीके से बनाए गए हैं। कुछ राशन कार्ड निष्क्रिय है और कुछ में राशन कार्ड धारक की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। निरस्त किए गए राशन कार्डों की संख्या ज्यादा होने के कारण ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों द्वारा गलत दस्तावेज देकर राशन कार्ड बनवाए गए हैं। निरस्त किए गए कार्डों पर जिलाधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: लाडली बहना योजना में हुआ बड़ा घोटाला?
मुख्यमंत्री धामी ने भी दिया आदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जांच के आदेश दिए हैं। आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है। ऐसे में आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में अपात्र लोगों ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाए हैं। जैसे ही यह राशन कार्ड का डाटा ऑनलाइन हुआ आयुष्मान कार्ड भी जारी हो गए।
Dehradun Police ने दिया बयान
इस मामले में एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अतिरिक्त निदेशक अमित शर्मा की शिकायत के तौर पर थाना राजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जिला पूर्ति कार्यालय के राशन कार्ड प्रभारी शशांक चौधरी की शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर में मुकदमा भी दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा (dehradun news today) दोनों थाने में मुकदमा दर्ज कर अब ऐसे सभी मामलों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिससे अपात्र लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ से रोका जा सके।