Rishikesh Crime: स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे में मृत मिली किशोरी! मचा हड़कंप
Rishikesh Crime: सुसवा नदी किनारे बने स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरी अपनी अन्य सहेलियों के साथ वहां कूड़ा बिनने गई थी। उसे प्लांट कर्मचारियों ने कमरे में बंद कर दिया था। उसकी अन्य सहेलियां वहां से भाग गई थी।
स्क्रीनिंग प्लांट सीज करने की मांग (rishikesh crime)
स्थानीय लोगों और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घटना की निष्पक्ष जांच, स्क्रीनिंग प्लांट को सीज किए जाने की मांग की है। उन्होंने पहले कोतवाली का घेराव किया और बाद में डोईवाला चौक पर जाम लगाया है।
यह भी पढ़ें: Haridwar Kawar Yatra: कावड़ यात्रा के दौरान मिलावटखोरों की खैर नहीं
कर्मचारियों ने खुद दी जानकारी
शनिवार के सुबह करीब 11:00 बजे एक बस्ती की चार से पांच किशोरियां कुड़कावाला क्षेत्र में सुसवा नदी किनारे संचालित हो रहे स्क्रीनिंग प्लांट में कबाड़ इकट्ठा करने गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां तैनात कर्मचारियों के डराने पर कुछ किशोरियां भाग गई। एक को कर्मचारियों ने पड़कर कमरे में बंद कर दिया। खुद कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
कमरे में मृत मिली किशोरी (rishikesh news)
पुलिस जब स्क्रीनिंग प्लांट पहुंची तो किशोरी कमरे में मृत अवस्था में मिली। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जुलूस (girl found dead in screening plant) निकाला। सभी कोतवाली पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: हफ्ते भर से बंद पड़ा यमुनोत्री हाईवे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज
स्थानीय लोगों का कहना है की मृत किशोरी (rishikesh crime news) के साथ कोई गलत काम हुआ है। मामले की निष्पक्ष जांच वह आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग के लिए स्थानीय लोगों ने कोतवाली परिषद में धरना प्रदर्शन भी किया। सीओ संदीप सिंह नेगी ने जानकारी दी है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले पर हर पहलू की जांच की जा रही है।