शेयर मार्किट

Share Market Tips: निवेश करने से पहले जान लीजिए 07 जरूरी बातें

Share Market Tips: वर्तमान समय में शेयर बाजार सिर्फ अमीरों का खेल नहीं रहा। आज के समय में आम आदमी भी निवेश के जरिए अपनी कमाई को पटाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कई बार बिना सही जानकारी के शेयर बाजार में कूदना बड़ा नुकसानदायक हो सकता है। अगर आप भी शेयर बाजार में नए हैं और सोच रहे हैं कि निवेश कैसे शुरू करें, तो यह आर्टिकल खासतौर पर आपके लिए ही लिखा गया है। यहां हम बताएंगे आपको ऐसी साथ जरूरी बातें जो हर शुरुआती निवेशक को ध्यान में रखनी चाहिए।

निवेश करने से पहले जान लीजिए 07 जरूरी बातें


बिना जानकारी के पैसा ना लगाएं (don’t invest blindly)

शेयर बाजार जुए का खेल नहीं है। जो बिना कुछ सोचे समझ पैसा लगा दिया। शेयर बाजार में बिना रिसर्च के पैसा लगाना आपकी मेहनत की कमाई में आग लगाने जैसा है। शेयर रिसर्च कैसे करें-

हर स्टॉक की बैकग्राउंड, उसका बिजनेस मॉडल, कंपनी के प्रॉफिट-लॉस और भविष्य की संभावनाओं को समझना बहुत जरूरी है। सबसे आसान तरीका है निवेश करने से पहले कंपनी की वेबसाइट, क्वार्टरली रिपोर्ट और न्यूज़ जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें: Youtube Policy: यूट्यूब की नई monetization policy ने उड़ाई सबकी नींद

लालच में न फंसे (share market tips)

दूसरी सबसे जरूरी बात है की जल्दी पैसा कमाने के लालच में ना फंस जाएं। नए निवेशकों की यह सबसे बड़ी गलती होती है- जल्दबाजी करना। वह सोचते हैं कि शेयर बाजार से एक दो महीने में डबल पैसा कमा लेंगे। लेकिन सच्चाई यह है कि शेयर बाजार में धैर्य रखना असली मंत्र होता है। आप लॉन्ग टर्म निवेश (long term investment in share market) से ही बड़ा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। जिस तरह से हम अपनी जिंदगी में सही समय के लिए टिके रहते हैं। इस तरह से शेयर बाजार में पैसा लगाने से ज्यादा जरूरी है सही समय तक टिके रहना।

फालतू के टिप्स पर ध्यान ना दें (avoid random tips)

शेयर मार्केट टिप्स से नुकसान- अगर आप व्हाट्सएप, टेलीग्राम या यूट्यूब पर देख कर स्टॉक खरीदने की सलाह ले रहे हैं। तो इस आदत को खत्म कर दें वरना आपका जीवन बर्बाद हो जाएगा। क्योंकि, सोशल मीडिया पर मौजूद ज्यादातर लोग या तो खुद एक्सपर्ट नहीं होते या फेक प्रमोशन कर रहे होते हैं। इसलिए उनकी सलाह लेकर निवेश न करें। अपनी समझ और एनालिसिस के आधार पर ही निवेश करें।

यह भी पढ़ें: Kawar Mela: कावड़ पर लगी अखिलेश यादव की फोटो! हाथ में गुदवाया स्लोगन

SIP और Diversification को समझे

अपना सारा पैसा एक साथ एक ही स्टॉक में ना लगाएं। बल्कि, SIP (SIP kya hota hai) करें यानी हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करें और अपना पैसा अलग-अलग सेक्टर के स्टॉक में लगे। इसके लिए तीन से चार अच्छे स्टॉक या म्यूचुअल फंड में थोड़ा-थोड़ा निवेश करें जिससे रिस्क कम हो।

Market Trends और News पर रखे नजर

शेयर बाजार सिर्फ चार्ट से नहीं चलता है। देश दुनिया की खबरें भी शेयर मार्केट (share market tips) को बहुत ज्यादा प्रभावित करती है। जैसे कि RBI की नीतियां, बजट, चुनाव और अंतरराष्ट्रीय घटनाएं सीधा शेयर मार्केट पर असर करती है। आप रोज सुबह उठकर स्टॉक मार्केट से संबंधित खबर जरूर (share market today) पढ़ें।

डर और लालच पर नियंत्रण रखें (Share Market Tips)

शेयर मार्केट में डर और लालच पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है। गलती से भी डर कर गिरावट में शेयर ना बेच दे। और लालच में आकर तेजी में बिना सोचे शेयर्स ना खरीदे। अगर मार्केट डाउन जा रही है तो धैर्य बनाकर रखें और समझदारी (greed and fear in share market) से कम करें।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today: ईरान-इजराइल की लड़ाई बढ़ाएगी कच्चे तेल की कीमत

अपने Financial Goal सेट करें

हर कोई शेयर मार्केट में किसी न किसी मकसद से इनवेस्ट करता है। किसी को घर खरीदना होता है तो किसी को गाड़ी। कुछ लोग अपने रिटायरमेंट के लिए भी निवेश करते हैं। तो कई अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए भी इसमें हाथ आजमाते हैं। इसलिए किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पहले से ही अपने फाइनेंशियल गोल को सेट करें और उसी हिसाब से स्टॉक को चुने। इसके लिए आप short term, mid term और long term गोल बना सकते हैं और उसी के according निवेश कर सकते हैं।

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे जरूर शेयर करें और Varta360 को फॉलो करें ऐसी ही और काम की खबरों के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *