Nainital News: सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट करना पड़ा भारी! हुई बेइज्जती
Nainital News: आजकल उत्तराखंड में पर्यटक नियम कानून का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनके खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। उसके बावजूद भी बाहर से आ रहे लोग आवागमन में ऐसी हरकतें कर रहे हैं जिससे दूसरों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ हो रहा हैं। कुछ ऐसा ही अब नैनीताल जिले में देखने को मिला है।
स्टंटबाजी का वीडियो हुआ वायरल (nainital news)
हरयाणा के पर्यटकों का कार से स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक युवतियां कार के सनरूफ व खिड़की से बाहर निकल कर अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Kawar Mela: कावड़ पर लगी अखिलेश यादव की फोटो! हाथ में गुदवाया स्लोगन
वाहन को किया जब्त
स्टंटबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी (Nainital News) से वायरल हो गई थी। इसके बाद हल्द्वानी कोतवाली ने मामले की गंभीरता से जांच की और हरियाणा नंबर की कार को जब्त करते हुए मोटर वाहन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। साथ ही आरोपी कार चालक को गलती के लिए भी माफी मांगनी पड़ी।
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी (nainital police)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंट करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसका नतीजा है कि पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें ज्योलिकोट के पास हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार एक परिवार कुछ लोग तेज रफ्तार वाहन की सनरूफ और खिड़कियों (uttarakhand stunt viral video) से बाहर निकाल कर स्टंटबाजी कर रहे थे। आम जनता और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: Share Market Tips: निवेश करने से पहले जान लीजिए 07 जरूरी बातें
पुलिस ने पर्यटकों से की अपील
नैनीताल पुलिस (nainital police news) ने बाहर से आने वाले सभी पर्यटकों से अपील की है कि उत्तराखंड आने पर यातायात नियमों का पालन करें। चलते वाहन में स्टंट बाजी ना करें और देवभूमि की मर्यादा को बनाए रखें। जो भी पर्यटक नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।