नैनीताल

Nainital: 55 साल से गांव में नहीं बनी सड़क! खड़ी चढ़ाई पार कर जा रहे स्कूल

Nainital: नैनीताल जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूरी पर स्थित जमीरा गांव के विद्यार्थियों का जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ है। क्योंकि बच्चों को पढ़ाई करने के लिए भी रोज 4 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर इंटर कॉलेज (uttarakhand news) जाना पड़ता है। सारा रास्ता उबरखाबड़ है और कटीली झाड़ियां भी उगी हुई है। जिसकी वजह से छात्र-छात्राओं को जख्म भी हो रहे हैं। खड़ी चढ़ाई के अलावा बच्चों को रोजाना 14 किलोमीटर पैदल भी चढ़ाना पड़ रहा है।

गांव की हो रही अनदेखी (nainital)

जमीरा गांव नैनीताल से 13 किलोमीटर और राष्ट्रीय राजमार्ग से 4 किलोमीटर दूर है। यह पूरे गांव की अनदेखी हो रही है। यह गांव सरकार, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अपेक्षा झेल रहा है। बरसात के कारण इन दिनों रास्ता और ज्यादा बेकार हो गया है।

यह भी पढ़ें: Haridwar Crime: इतनी सी बात पर ले ली जान! प्रेमिका की गला रेत कर हत्या

बीमार हो रहे बच्चे

बारिश होने के बाद रास्ता और ज्यादा खराब हो गया है। बच्चों को पढ़ने जाने के लिए पहले तो 4 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई करनी पड़ती है और फिर और भी चलना पड़ता है। पहले बच्चे खड़ी चढ़ाई चढ़कर बल्दियाखान (nainital villages conditions) पहुंचते हैं। इसके बाद वहां से भी 3 किलोमीटर का सफर तय कर स्कूल पहुंचते हैं। जिस वजह से कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।

काम पर जाना भी मुश्किल (nainital latest news)

2 किलोमीटर का रास्ता बेहद जर्जर है और झाड़ियां से घिरा हुआ है। यह रास्ता ग्रामीणों को भी दर्द दे रहा है। खराब रास्ते की वजह से ग्रामीण भी चार किलोमीटर की चढ़ाई करने के बाद सब्जी बेचने के लिए मंडी पहुंच रहे हैं। रास्ता ठीक नहीं होने की वजह से बीमार लोगों को अस्पताल तक ले जाने में भी दिक्कत है झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: गंगा की तेज धारा में बही मां-बेटी! अभी तक नहीं मिले शव

55 साल से नहीं बनी सड़क

ग्रामीण का कहना है कि 55 साल से इस गांव में सड़क नहीं (uttarakhand village life) बन पाई है। रात 3:00 बजे उठकर 4 किलोमीटर पैदल चलकर सब्जी मंडी पहुंचते हैं। जर्जर रास्ता लोगों के लिए परेशानी बन गया है। स्कूल के बच्चों को भी घूम कर लंबे रास्ते से स्कूल जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव का रास्ता इतना खराब है कि बाजार जाने से पहली रात सोचकर नींद नहीं आती और दूसरे दिन थकान के कारण बुखार हो जाता है।

एसडीएम नैनीताल ने दिया बयान (nainital villages)

नवाजिश खलीक, एसडीएम नैनीताल ने बयान दिया है कि जल्द ही गांव में टीम भेज कर जायाजा लिया जाएगा और रास्ते का सुधारीकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *