Dehradun Rain: रायपुर के तपोवन में बहा युवक, कालसी में हुआ भूस्खलन
Dehradun Rain: उत्तराखंड में बारिश के बाद मलबा आने से 87 सड़के बंद है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। चमोली जिले में 17, बागेश्वर में 9, अल्मोड़ा में 1, चंपावत में तीन, देहरादून में पांच, नैनीताल में सात, पौड़ी में छह, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में चार और टिहरी में 8 सड़के के बंद है। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में भी एक राजमार्ग सहित 12 सड़के बंद हैं।
इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट (dehradun rain)
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून समय रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश (uttarakhand rainfall) का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। देहरादून में भारी बारिश को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद है।
यह भी पढ़ें: Mussoorie News: मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर बांज का पेड़ गिरने से दो वाहन दबे
रायपुर क्षेत्र के तपोवन में हुआ हादसा
रायपुर क्षेत्र के तपोवन नाले में अत्यधिक पानी आने की वजह से रात करीब 8:00 बजे अनिल (dehradun weather) तपोवन में बह गया। इसके अलावा कालसी में भूस्खलन की वजह से डैम से लालढांग के बीच 45 वाहन फंस गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर देर रात को रास्ता खुलवाकर वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना किया।
यह भी पढ़ें: Haridwar Sawan Mela: सावन में यही ठहरते हैं भोलेनाथ- हरिद्वार का रहस्य
कई इलाकों में हुआ जलभराव (dehradun news)
मौसम विभाग ने पहले ही जानकारी दी थी कि बुधवार और बृहस्पतिवार को देहरादून जिले में भारी बारिश होगी। बारिश के कारण प्रिंस चौक, मोहकमपुर समेत कई इलाकों में जल भराव हो गया शहर में रात करीब 9:00 बजे से शुरू हुई बारिश काफी देर तक जारी रही। पुलिस ने रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को रात में ही अलर्ट दे दिया था।