Dehradun News: राज्य में ढोंगी बाबाओं की बजेगी बैंड! नहीं चलेगी धोखाधड़ी
Dehradun News: राज्य में ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तीसरे दिन अलग-अलग थाना क्षेत्र से साधु संतों के भेष में घूम रहे 34 ढोंगी बाबाओ को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी तक देहरादून पुलिस 3 दिनों में 82 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार कर चुकी है। कुमाऊं मंडल के रामनगर में भी तीन संडे के बाबा को हिरासत में लिया गया है। जो स्थानीय लोगों को झांसा देकर थमने की कोशिश कर रहे थे।
धर्म की आड़ में नहीं चलेगी धोखाधड़ी (dehradun news)
धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि चलाया गया है। जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को भ्रमित करते हैं। उसके बाद उनकी व्यक्तिगत या घरेलू समस्याओं का निदान का प्रारूप देकर ठगी की घटनाओं को अनजान देते हैं। इन्हें चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: Haridwar Jail: ये क्या! हरिद्वार जेल में आयोजित हुई शिव महापुराण कथा
SSP देहरादून अजय सिंह ने दिया बयान
ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत आज अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई की है। जिसमें साधु-संतों के भेष में घूम रहे 34 ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया गया है। वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी में 23 लोग बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़े: Nainital News: अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
हिरासत में लिए तीन ढोंगी बाबा (dehradun latest news)
राज्य में भगवा वस्त्र पहनकर आम जनता को धोखा देने वाले फर्जी बाबा के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसके तहत रविवार को रामनगर पुलिस ने विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला कर ढोंगी बाबाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों को चकमा देकर ठगी करने की कोशिश में थे। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बाबाओं में से कुछ का संबंध उत्तराखंड के बाहर के राज्यों से हैं। पुलिस इनसे सघन पूछताछ कर रही है।