Dehradun News: बीटेक स्टूडेंट्स देर रात मचा रहे कार में हुड़दंग! हुए गिरफ्तार
Dehradun News: प्रेमनगर पुलिस ने बिधौली प्रेमनगर में रात में वाहन में हुड़दंग करने वाले तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है। तीनों बिधौली स्थित यूनिवर्सिटी के बीटेक के स्टूडेंट है और पढ़ाई करने के लिए हरियाणा और पटना से यहां आए हैं। पुलिस ने छात्रों के परिजनों की मौजूदगी में काउंसलिंग कराई और संबंधित यूनिवर्सिटी को तीनों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भी भेजी है। इसके अलावा पीजी मालिकों पर छात्रों का सत्यापन नहीं कराए जाने पर ₹10,000 का जुर्माना भी लगाया है।
पढ़े-लिखे बच्चे मचा रहे हुड़दंग (dehradun news)
देहरादून में बाहर के राज्यों से बहुत से बच्चे पढ़ने आते हैं। लेकिन कुछ का मकसद केवल हुड़दंग मचाना होता है। ऐसे छात्रों पर लगाम लगाने और पूरे जनपद में यूनिवर्सिटी, कॉलेज को ड्रग्स फ्री कैंपस बनाने के लिए एसएसपी ने निर्देश दिए हैं। साथ ही अभियान के तहत कानून का उल्लंघन करने वाले और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल छात्र व छात्राओं पर नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। अगर इन गैर कानूनी हरकतों में छात्र-छात्राएं सम्मिलित पाए गए तो उन पर सख्त कार्रवाई और काउंसलिंग कराए जाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
#ड्रग्स_फ्री_कैम्पस"_अभियान
— Dehradun Police Uttarakhand (@DehradunPolice) July 14, 2025
विधौली प्रेमनगर में रात्रि में वाहन में हुडदंग करना 03 छात्रों को पडा भारी
तीनो छात्रों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूको स्पोर्टस वाहन को किया सीज
विधौली स्थित यूनिवर्सिटी में हरियाणा व पटना से पढने आये है छात्र pic.twitter.com/iLmRzwWL9K
यह भी पढ़ें: Nainital News: गर्लफ्रेंड नहीं कर रही थी बात तो युवक ने खाया जंगली मशरुम
गाड़ी में मचा रहे थे हुड़दंग
दरअसल, थाना प्रेमनगर प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया है की बीती रात तीन छात्रों-पारस उम्र 19 निवासी हरियाणा, अंकुश कुमार उम्र 20 निवासी पटना और मनदीप उम्र 20 निवासी करनाल मिलकर कार में हुड़दंग मचा रहे थे। घटना में प्रयोग वाहन को भी सीज किया गया है। साथ ही इन छात्रों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया। पूछताछ पर दो छात्रों के हरियाणा और एक छात्रा का पटना से होने और बिधौली क्षेत्र स्थित एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के संदर्भ में जानकारी मिली है।
यह भी पढ़ें: S Jaishankar In China: एस जयशंकर के तेवर से डरा चीन! दिया कड़ा संदेश
देहरादून में बहारी राज्यों के बच्चे (dehradun latest news)
देहरादून में अच्छे कॉलेज होने की वजह से बाहर राज्यों से बच्चे भी पढ़ने आते हैं। ऐसे में अगर छात्र-छात्राएं पीजी में रह रहे हैं। तो पीजी मालिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने यहां रहने वाले छात्रों का सत्यापन कराए। सत्यापन न करने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई कर ₹10,000 का जुर्माना लगता है।