Share Market Today: इस कंपनी को घाटा और कमाई भी गिरी! निवेशक दें ध्यान
Share Market Today: आज शेयर बाजार में इंफोसिस, टाटा कंज्यूमर, पेटीएम, IRFRC और Dixon Tech जैसे शेयरों पर सबकी नजर है। कई कंपनियों के Q1 नतीजे और बड़े कॉर्पोरेट अपडेट्स के कारण बाजार में हलचल हो सकती है। निवेश करने से पहले कंपनियों के प्रदर्शन और रुझानों पर नजर रखना बेहद जरूरी है। आज शेयर बाजार में हलचल भर दिन रहने की संभावना है। निफ़्टी (NIFTY today) बुधवार सुबह लगभग 28 अंकों की मजबूती के साथ 25167 पर ट्रेड कर रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय बाजार की शुरुआत आज पॉजिटिव रुक के साथ हुई है। आज कई कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं जिन पर इन्वेस्टर की खास नजर है।
किन कंपनियों के आएंगे Q1 रिजल्ट्स? (share market today)
आज इंफोसिस, डॉक्टर रेड्डीज लैब, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, एसआरएफ, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज, परसिस्टेंस सिस्टम, कोफोर्ज, आदित्य बिरला रियल एस्टेट, फोर्स मोटर्स, भीकाजी फूड्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, सुप्रीम पेट्रोकेम, सीर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी, सिंजेन इंटरनेशनल और टाटा टेलीसर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे।
यह भी पढ़ें: Share Market Tips: निवेश करने से पहले जान लीजिए 07 जरूरी बातें
इन सभी कंपनियों के रिजल्ट शेयरों (q1 results today) की चाल को प्रभावित कर सकते हैं। बाजार में अस्थिरता भी आ सकती है। इसलिए निवेशकों को सभी कंपनियों पर पैनी नजर रखनी होगी।
इन कंपनियों में दिखेगी खास हलचल

पेटीएम: अप्रैल जून तिमाही में पेटीएम (paytm share price) कंपनी ने 123 करोड रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया है। लेकिन, पिछले साल इसी समय में कंपनी को 840 करोड़ का घाटा भी हुआ था। पेटीएम शेयर तेजी का कारण बन सकता है।
IRFRC: कंपनी का प्रॉफिट 1577 करोड रुपए से बढ़कर 1746 करोड रुपए हो गया है। कंपनी (IRFC Share price today) का रेवेन्यू भी 6915 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: Youtube Policy: यूट्यूब की नई monetization policy ने उड़ाई सबकी नींद
Dixon Tech: तिमाही प्रॉफिट 133.7 करोड़ से बढ़कर 225 करोड रुपए हो गया है। इसके अलावा कंपनी (dixon tech share price today) का रेवेन्यू 12836 करोड रुपए तक पहुंच गया है।
HFCL : कंपनी 25 जुलाई को इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट के जरिए फंड जुटाना (HFCL share price) पर विचार कर सकती है।
IDBI Bank: NSDL और IDBI और बैंक का जॉइंट आईपीओ अगले हफ्ते आ सकता है। जिसकी वैल्यूएशन (IDBI q1 result today) 1.85 अरब डॉलर बताई गई है।

निवेशकों के लिए खास सलाह (share market live today)
आज दिन भी कंपनियों के नतीजे आएंगे उन पर दिनभर नजर बनाए रखें। इस लेख में कुछ ही कंपनियों की जानकारी दी गई है इसलिए अन्य सभी कंपनियों की जानकारी स्वयं से जुटे। सभी पर ध्यान (share market tips) रखें क्योंकि इनका प्रदर्शन बाजार में उतार-चढ़ाव ला सकता है। जरूरी बात यह है कि ध्यान दें कि शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है इसलिए किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें:
डिस्क्लेमर: ऊपर लिखी गई सभी जानकारी केवल मामूली जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी हुई है। निवेश करने से पहले अपने विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।