नैनीताल

Ramnagar News: गलत दिशा से आई कार बच्चों से भरे टेंपो से टकराई

Ramnagar News: गुरुवार के सुबह गर्जिया माता मंदिर के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दरअसल रामनगर के सुंदरखाल गांव से ढिकुली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज जा रहे छात्रों से बड़े टेंपो को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर लगने पर टेंपो में सवार आठ स्कूली बच्चों सहित ड्राइवर और एक बुजुर्ग यात्री घायल हो गए। हादसे के पास स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। बच्चों में से दो की हालत गंभीर थी जिसकी वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

गलत दिशा से आई थी कार (Ramnagar News)

दुर्घटना उस समय हुई जब टेंपो चालक बच्चों को लेकर सुंदरखाल से ढिकुली के राजकीय इंटर कॉलेज की ओर जा रहा था। इस दौरान गर्जिया मंदिर के पास रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही वैगन आर कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि टेंपो सड़क किनारे कच्चे रास्ते में घुस गया और उसमें सवार बच्चे झटक कर इधर-उधर गिर गए।

यह भी पढ़ें: Haldwani News: गौला नदी में नहाने गए दो दोस्त डूबे! परिवार में मचा कोहराम

घायल बच्चों ने दी जानकारी

बच्चों ने बताया कि हम रोज की तरह ही स्कूल जा रहे थे। लेकिन आज सुबह एकदम से एक कार ने सामने से हमारे टेंपो को टक्कर मार दी। कार बहुत तेज रफ्तार में थी और गलत दिशा से आ रही थी। हमें कुछ समझ आता है उससे पहले ही हमें झटका लगा और हम सभी घायल हो गए।

टेंपो चालक ने दी जानकारी (Ramnagar Latest News)

टेंपो चालक नवीन सिंह अधिकारी ने बताया कि हम नियमित रूप से सुंदरखाल गांव से बच्चों को स्कूल लाते हैं। वेगनआर में सवार सभी लोग नशे की हालत में थे। जब मैंने देखा कि सामने से कार गलत दिशा में आ रही है तो टेंपो को कच्चे में मोड़ दिया लेकिन कार फिर भी टेंपो में आकर भीड़ गई। इतना होने के बावजूद भी कार में सवार लोग बाहर निकल कर मारपीट पर उतारू हो गए।

यह भी पढ़ें: Dehradun News: “आपदा सखी” के रूप में महिलाएं भी संभालेंगी मोर्चा

डॉक्टर ने दिया बयान

इस हादसे में आठ छात्रों समेत 10 लोग घायल है। सभी का इलाज रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में डॉक्टर दीपा वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा हो रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। जिसमें आठ स्कूल के बच्चे हैं एक टेंपो चालक और एक बुजुर्ग यात्री है। सभी को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

कार चालकों को हिरासत में दिया (Garjiya Mata Mandir Accident)

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल वेगन आर समारोह की पहचान और नशे की पुष्टि के लिए मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया जारी है। चालक को हिरासत में ले लिया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि स्कूल के रास्ते पर चलने वाले वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। जो लोग गलत साइड से वाहन चलाते हैं और नशे में होते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *