क्राइमदेहरादून

Dehradun News: कैसे जुड़ रहे छांगुर गैंग और देहरादून के पाकिस्तान से तार?

Dehradun News: धर्मांतरण करने वाला माफिया छांगुर ने देहरादून में भी धर्मांतरण का बड़ा जाल फैलाया हुआ था। रानीपोखरी में दर्ज हुए मुकदमे की दबिश में प्रेम नगर की एक और युवती का भी नाम सामने आया है। युवती मूल रूप से बरेली की है और इस्लाम में लाने के बाद छांगुर के गुर्गे उसे दुबई भेजने की तैयारी कर रहे थे। उसे इस्लाम की शिक्षा पाकिस्तान के मौलवियों से दिलवाई जा रही थी।

पाकिस्तान से जुड़े तार (Dehradun News)

युवती से दुबई के रास्ते पाकिस्तान में पैसे भिजवाए गए हैं। सारे तथ्य सामने आने के बाद शनिवार को प्रेमनगर थाने में यह मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत सहसपुर के अब्दुर रहमान समेत 6 लोगों का नाम दर्ज किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 17 जुलाई को अब्दुर रहमान के संबंध में उत्तर प्रदेश एटीएस ने पुलिस से संपर्क किया था। पूछताछ के बाद एटीएस उसे अपने साथ गिरफ्तार कर आगरा ले गई थी।

यह भी पढ़ें: Haldwani News: महीनों पहले निकला टेंडर! सड़कों का फिर भी बुरा हाल

रानीपोखरी की युवती का हुआ धर्मांतरण

देहरादून पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उसने रानीपोखरी (chhangur baba) की एक युवती का धर्मांतरण करने का प्रयास किया था। जिसे वहां से दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही थी। युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 18 जुलाई को धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। युवती को इस्लाम में आने के लिए मरियम नाम दिया गया था। जब पूछताछ की गई तो उसने इस गिरोह के बारे में और भी जानकारी दी। पता चला कि इस गिरोह ने प्रेमनगर में रहकर पढ़ाई कर रही सुमैया नाम की युवती को भी अपने झांसे में लिया है। उसका भी धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra: आज भी बंद रहा केदारनाथ पैदल मार्ग! भूस्खलन बना मुसीबत

कैसे किया धर्मांतरण? (Dehradun Latest News)

सुमैया नाम उसे छांगुर गैंग ने दिया है जो केंद्रीय विद्यालय से पढ़ी हुई है। उसने गणित से बीएससी और फिर फाइन आर्ट्स से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। बरेली में रहते हुए वह एक मुस्लिम युवती के संपर्क में थी और उसे उसे फोन पर ही 2022 में कलमा पढ़ाया और कहा कि अब वह मुस्लिम बन गई है। उसे इस्लाम के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताकर उसे तमाम तरह के लालच भी दिए। इसके बाद उसकी जूम एप के जरिए कश्मीर के कुछ युवक और युवतियों से बातचीत भी कराई। इतना ही नहीं इसके बाद उसे पाकिस्तान के ग्रुप में जोड़कर उसे पाकिस्तान के मौलवियों से इस्लाम की शिक्षा दिलाई जाने लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *