Ind vs Eng: विदेश में ‘Sir Jadeja’ की बादशाहत! रचा 148 साल का इतिहास
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिया। वह मुकाबले को हार से ड्रॉ की तरफ ले गए। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया।
विदेशी धरती पर मचाया धमाल (Ind vs Eng)
इंग्लैंड में जडेजा ने हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए। भारतीय ऑलराउंडर ने इंग्लैंड में 30 टेस्ट विकेट भी लटका दिए थे। ऐसा करके जडेजा ने विदेशी धरती पर हजार रन और 30 विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन नाम रोशन किया है। 148 साल के टेस्ट इतिहास में कोई अन्य भारतीय ऑलराउंडर इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाया था।

यह भी पढ़ें: Ind vs Eng Live: जुलाई में कुछ बड़ा होगा, टीम इंडिया के प्लान से उठा पर्दा
केवल तीन प्लेयर ऐसा कर पाए
विदेशी धरती पर हजार या उससे ज्यादा रन और 30 विकेट लेने वाले अन्य प्लेयर्स में इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स और वेस्टइंडीज के महान प्लेयर गैरी सोबर्स शामिल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1032 रन बनाने के साथ ही 42 विकेट भी लिए थे। इसके अलावा गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे 20 टेस्ट रन बनाने के साथ ही 62 सफलताएं प्राप्त की थी।

पांचवा 50 लगाया (Ind vs Eng Jadeja Highlights)
रविंद्र जडेजा ने टेस्ट सीरीज में छठे या उससे निचले क्रम पर पांच बार 50 स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स में 1966 में यह कारनामा किया था। इसके अलावा सुनील गावस्कर के स्पेशल क्लब में भी अपना नाम अंकित कर लिया था।
यह भी पढ़ें: Mansa Devi Stampede: मनसा देवी में मौत का मंजर! मृतकों की संख्या हुई आठ
विदेशी धरती पर 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
- (1032, 42) – विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), ऑस्ट्रेलिया
- (1820, 62) – गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज), इंग्लैंड
- (1000*, 34) – रवींद्र जडेजा (भारत), इंग्लैंड

इंग्लैंड में एक सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर
- 5 – सुनील गावस्कर (1979)
- 5 – विराट कोहली (2018)
- 5 – ऋषभ पंत (2025*)
- 5 – रवींद्र जडेजा (2025*)