उत्तराखंडक्राइम

Anamika Sharma BJP: बेटी के यौन शोषण मामले में मां से होगी सख्त पूछताछ

Anamika Sharma BJP: नाबालिग बेटी के यौन शोषण मामले में पूर्व भाजपा नेता और उसके प्रेमी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कोर्ट की मंजूरी के बाद पुलिस ने महिला नेता और आरोपी प्रेमी सुमित पटवाल को जिला कारागार से निकलकर रानीपुर कोतवाली पहुंचाया।

दोनों से होगी पूछताछ (Anamika Sharma BJP)

एसआईटी की टीम दोनों से पूछताछ करेगी। मथुरा और आगरा ले जाकर डिजिटल और दस्तावेज सबूत भी जुटाए जाएंगे। महिला ने पुलिस रिमांड से पहले पति पर आरोप लगाया था कि उसे फसाया जा रहा है और मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: Mansa Devi Stampede: मनसा देवी में मौत का मंजर! मृतकों की संख्या हुई आठ

क्या है पूरा मामला?

भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार (haridwar latest news) की पूर्व जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा और उसके दोस्त सुमित पटवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस साल जनवरी से अनामिका शर्मा अपने पति से अलग होकर अपने दोस्त सुमित पटवाल के साथ रह रही थी। अनामिका शर्मा की नाबालिग बेटी ने अपनी मां पर आरोप लगाया है कि उसने अपने दोस्त और उसके सहयोगी शुभम से अपनी उपस्थिति में गैंगरेप करवाया है। यह गैंगरेप एक बार नहीं बल्कि जनवरी से मार्च के बीच में कम से कम आठ बार हुआ। भाजपा पार्टी ने यह खबर आते ही उसे पार्टी से बाहर कर दिया।

यह भी पढ़ें: BSF Jobs Latest: दसवीं पास के लिए BSF में निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

शराब पीने पर करती थी मजबूर (Anamika Sharma Haridwar)

बेटी ने बताया कि उसे पहले शराब पीने पर मजबूर किया जाता था और फिर मां के दोस्त मां के सामने ही उसका बलात्कार करते थे। उसने यह तक बताया कि उसकी मां कहती थी कि इसमें कुछ गलत नहीं है और यही जीवन जीने का सही तरीका है। बेटी को डराया जाता था कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसके पिता को मार दिया जाएगा। लेकिन बेटी अपने पिता के साथ कुछ समय के लिए रह रही थी। उस दौरान उसने सारी बात बताई। इसके बाद अनामिका और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *