ऋषिकेश

Rishikesh News: ऋषिकेश की ओर आ रही रूस की महिला से हुई बदतमीजी

Rishikesh News: मेरठ के सियाव गांव के पास हाईवे पर एक अजीब घटना हुई है। जहां बाइक सवार युवक ने एक टैक्सी चालक से मारपीट कर दी। टैक्सी में सवार रूस की महिला पर्यटक घबरा गई गई और जोर से हेल्प-हेल्प चिल्लाने लग गई। इस घटना से महिला सहन गई लेकिन टैक्सी चालक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।

बाइक चालक ने की गुंडागर्दी (rishikesh news)

टैक्सी चालक बदायूं का रहने वाला है। वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। बृहस्पतिवार को वह रूस की महिला सैलानी को दिल्ली एयरपोर्ट से रिसीव करके ऋषिकेश ले जा रहा था। जब वह मेरठ के पास सियाव गांव पहुंचा तो हाईवे किनारे बारिश की वजह से पानी भरा हुआ था। अन्य वाहन को रास्ता देने के चक्कर में उसकी टैक्सी का एक पहिया पानी में चला गया जिससे सड़क किनारे चल रहे एक बाइक सवार पर पानी पड़ गया।

यह भी पढ़ें: Nainital News: भीमताल के निजी कॉलेज में छात्रा ने की आत्महत्या

बाइक सवर ने की गाली गलौज

पानी पड़ने के बाद बाइक सवारी युवक गुस्से से भर गया और उसने रास्ता रोककर टैक्सी चालक से गालीगलौज करनी शुरू कर दी। बात बढ़ गई और युवक ने चालक के साथ हाथापाई भी की। इस दौरान आसपास मौजूद राहगीरों ने टैक्सी चालक को छुड़ाया। टैक्सी चालक ने बाद में नजदीकी थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले को गंभीरता में लेकर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Shivansh Joshi Death: इलाज के आभाव में सैनिक पिता के बेटे की मौत

CO दौराला ने दिया बयान (rishikesh latest news)

सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने जानकारी दी है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगारी जा रही है। जिससे आरोपी बाइक सवार की पहचान की जा सके। इस घटना के बाद टैक्सी चालक तहरीर देकर रूस की महिला को लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *