देश

PM Modi: उपराष्ट्रपति के बाद राष्ट्रपति की कुर्सी पर पीएम मोदी की नजर?

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस संबंध में जानकारी साझा की गई है। राष्ट्रपति भवन ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (president draupadi murmu) की मुलाकात की तस्वीर सबके साथ शेयर की।

तस्वीर के कैप्शन में क्या लिखा? (PM Modi)

तस्वीर के कैप्शन में राष्ट्रपति भवन ने लिखा है- ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।’ राष्ट्रपति भवन की इस पोस्ट के बाद से पीएम मोदी की राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लग रहे हैं। इस बैठक के बारे में अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है लेकिन इसकी वजह अब लगभग साफ होने लगी है।

यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Speech: राहुल गांधी ने किया भारतीय सेना का अपमान

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम और प्रेसिडेंट (pm modi met draupadi murmu) के बीच आज हुई बैठक बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास पर चर्चा। विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध की पृष्ठभूमि रही है।

मानसून सत्र में हुआ कम काम (PM Modi News)

21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में अब तक कुछ खास काम नहीं हुआ है। दरअसल, दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में काफी खींचतान देखने को मिली है। इसके अलावा आज राष्ट्रपति मुर्मू के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा (politics news) भारत पर लगाए गए 25 फ़ीसदी टैरिफ। रूस से मिलट्री इक्विपमेंट और कच्चे तेल खरीदने के कारण पेनल्टी लगाने की घोषणा के ऊपर भी चर्चा हुई होगी।

यह भी पढ़ें: Haridwar Robbery: पॉश इलाके में दिनदहाड़े लाखों की चोरी! फेसबुक से जुड़े तार

जानिए क्या है बिहार एसआईआर?

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से 4 महीने (bihar SIR news) पहले राज्य की मतदाता सूची का विशेष ग्रहण पुनरीक्षण शुरू कर दिया है। इसके मुख्य वजह है यह सुनिश्चित करना कि कोई भी पात्र नागरिक छूट न जाए और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो। अधिसूचना के अनुसार के बाद ही मतदाता सूची जारी की जाएगी। 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। व्यापक पुनरीक्षण के तहत नहीं मतदाता सूची तैयार करने के लिए घर जाकर गणना की जाती है। चुनाव आयोग में इस अभियान का पहला चरण पूरा कर लिया है। गणना की प्रक्रिया 1 जुलाई से ही शुरू हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *