Uttarkashi Cloudburst: धराली में आई प्राकृतिक तबाही! सब घर हुए तबाह
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। प्राकृतिक आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग अभी भी लापता है। पहाड़ों से भाकर आए मलबे में कई घर तबाह हो गए हैं। स्थानीय निवासियों ने बातचीत में बताया कि आज दोपहर 1:30 बजे फ्लड आया जिससे धारली में भारी तबाही मची। करीब 6070 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। उनसे संपर्क नहीं हो पाया है।

होटल और मार्केट पूरी तरह से तबाह हुए (Uttarkashi Cloudburst)

धराली में तबाही मछली से होटल, लॉज और मार्केट पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। आसपास के रहने वाले लोग अपने गांव से यह भयानक मंजर देख चुके हैं। उनका कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसा मंजर नहीं देखा है। धराली में बीते रात से लगातार बारिश हो रही है। खीर गंगा में बादल फटने से यह भारी तबाही मची है। यह ऐसा मंजर है जिसने केदारनाथ त्रासदी की फिर से याद दिला दी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि करीब 100 से ज्यादा लोग दवे हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Satypal Malik: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, बेबाकी से कांपती थी BJP
गांव का टूटा संपर्क

बादल फटने की इस घटना के बाद से गंगोत्री धाम का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह से कट गया है। भरली में हुई इसका वहीं से बाजार और घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। धराली में अतिवृष्टि और बादल फटने से हुई आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्य युधिष्ठिर पर चल रहा है। जिला प्रशासन, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव कार्य में जुटी है। आपदा कंट्रोल रूप से भी हालत पर निरंतर निगरानी की जा रही है।
गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम से बात (Uttarkashi Cloudburst News)
गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। आईटीबीपी की निकटतम तीन टीमों को वहां भेज दिया गया है और एनडीआरएफ की चार टीम में भी घटनास्थल पहुंच गई है। गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घटना के बारे में सभी जानकारी ली है।
हेल्पलाइन नंबर हुए जारी
धराली गांव में अत्यधिक अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं।
013 742 221 26
222 72 22
94565 56431
यह भी पढ़ें: TMC Leaders Fight: महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी को कहा “सूअर”, छिड़ी जंग
मुख्यमंत्री ने जताया दुख (Uttarkashi Cloudburst News Today)
धराली उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही का मुख्यमंत्री धामी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरफ, जिला प्रशासन और अन्य संबंधित युद्धस्तर पर जुटी हुई है। इस संबंध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क है।